लखनऊ (ब्यूरो)। निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशियों की पार्टियां भले ही अलग-अलग हों, लेकिन हर किसी का एजेंडा शहर के संपूर्ण विकास और महिला सुविधाओं से जुड़ा हुआ है। शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही महिला सुरक्षा और पिंक टॉयलेट की सुविधा डेवलप किया जाना प्रत्याशियों के एजेंडे में सबसे ऊपर है। वहीं, 100 प्रतिशत घरों को वेस्ट कलेक्शन सुविधा से जोडऩा और रोड किनारे अस्थाई रूप से बने डंपिंग प्वाइंट्स को समाप्त करना भी एजेंडे में शामिल है। महापौर प्रत्याशी यह भी जानती हैैं कि चुनाव जीतने के बाद नगर निगम की बदहाल वित्तीय स्थिति के रूप में चुनौतियों का सामना तो करना पड़ेगा, लेकिन इससे घबराने के बजाए उनका ध्यान आय के स्रोत बढ़ाने पर रहेगा, जिससे वित्तीय संकट को दूर किया जा सके और संसाधनों की कमी को दूर करते हुए शहर को सही मायनों में स्मार्ट और स्वच्छ बना सकें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से प्रमुख पार्टियों की महापौर प्रत्याशियों ने बात की जहां उन्होंने अपने एजेंडे के बारे में जानकारी दी।

1-सुषमा खर्कवाल

प्रत्याशी भाजपा

आयु-59 वर्ष

शिक्षा-स्नातक

चल संपति करीब- 58 लाख

नकद - करीब दो लाख

सोना- 245 ग्राम, कीमत करीब 12 लाख

चांदी - करीब दो किलो

वाहन-नहीं

अचल संपत्ति -करीब दो करोड़

पति के नाम पौड़ी में एक करोड़ की जमीन

मैैं तो खुद झाड़ू लेकर रोड पर उतरूंगी

मेरा सबसे पहला लक्ष्य यही है कि राजधानी को स्वच्छ बनाया जाए। लखनऊ पूरे उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ती आबादी वाला शहर है। ऐसे बहुत से इलाके हैैं, जहां 100 प्रतिशत वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं है। नए परिसीमन में 88 गांव और शामिल हो गए हैैं। सबसे पहले तो सरकार और जनता के साझा प्रयासों से कूड़े का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जाएगा। शहर को स्वच्छ रखने के लिए अगर कहीं भी जरूरत पड़ती है तो मैैं खुद झाड़ू लेकर रोड पर उतरूंगी।

संसाधनों की उपलब्धता पर फोकस

महापौर प्रत्याशी का यह भी कहना है कि आबादी के मुकाबले संसाधनों की उपलब्धता कराई जाएगी। स्वच्छ शहर की परिकल्पना को हम साकार करेंगे, जिसके बाद लखनऊ को तहजीब के साथ ही सफाई के लिए भी पहचाना जाएगा। लखनऊ को हम देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।

शहर को बनाया जाएगा आधुनिक

स्मार्ट सिटी से जुड़े बिंदु पर उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की योजनाओं में से एक है। स्मार्ट सिटी का मतलब तकनीकि से बेहतर तालमेल करते हुए शहर को आधुनिक बनाना है। हालांकि, इस दिशा में खासा काम हुआ है, जैसे आईटीएमएस, सेफ सिटी, इलेक्ट्रिक बसें आदि। जनता और ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ मिलकर शहर को और स्मार्ट बनाया जाएगा।

सुरक्षित माहौल दिया जाएगा

निश्चित रूप से पिंक टॉयलेट की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। महिलाओं को सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित माहौल देने के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी। अभी तो आबादी के हिसाब से पिंक टॉयलेट की सुविधा कम है, लेकिन अब इसकी संख्या में और इजाफा किया जाएगा।

2-संगीता जायसवाल

प्रत्याशी कांग्रेस

आयु- 53 वर्ष

शिक्षा-बीएससी

चल संपति- करीब एक करोड़

नकद - करीब पचास हजार

बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों में निवेश : करीब तीन लाख

सोना : एक किलो करीब 62 लाख रुपये

चांदी : एक किलोग्राम करीब 78 हजार रुपये

वाहन : कीमत करीब चार लाख

अचल संपत्ति : छह करोड़

करीब तीन करोड़ रुपये का लखनऊ में मकान

ऑलराउंड डेवलपमेंट पर फोकस

मेरा प्रमुख लक्ष्य ऑलराउंड डेवलपमेंट पर है। जब तक यह डेवलपमेंट नहीं होगा, हर एक आम आदमी तक नगर निगम से जुड़ी सुविधाएं नहीं पहुंच पाएंगी। ऐसे में हम सबसे पहले सुनियोजित विकास पर फोकस करेेंगे, जिससे आम आदमी तक सुविधाएं पहुंच सकें। जन सुविधाएं हमारी प्राथमिकता में हैैं। इसमें टूटी रोड को ठीक कराने से लेकर नगर निगम के बदहाल स्कूलों की कंडीशन बेहतर कराने तक शामिल है। बच्चों का बौद्धिक विकास हो, इसके लिए फुलवारी खोले जाएंगे, जहां बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया जाएगा।

साफ-सफाई पर ध्यान

हमारे एजेंडे में शहर की साफ-सफाई भी शामिल है। हमारा प्रयास यही होगा कि सभी वार्डों में सुनियोजित तरीके से साफ-सफाई हो और अगर कहीं भी सफाई व्यवस्था से जुड़े संसाधनों की कमी है तो तत्काल उसे दूर कराया जाएगा। किसी भी हाल में सफाई व्यवस्था को लचर नहीं होने दिया जाएगा। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर किसी को साथ लाया जाएगा साथ ही 100 प्रतिशत वेस्ट कलेक्शन हो और ओपन डंपिंग प्वाइंट्स समाप्त हो, इसके लिए भी रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।

पिंक टॉयलेट की सुविधा

महापौर प्रत्याशी का कहना है कि यह बात सही है कि पिंक टॉयलेट संबंधी सुविधा का अभाव है। जिसकी वजह से मार्केट एरिया और सार्वजनिक स्थानों पर कई बार महिलाएं परेशान होती हैैं। हमने अपने एजेंडे में इस बिंदु को भी शामिल किया है और इस पर भी काम किया जाएगा और प्रयास यही रहेगा कि जल्द से जल्द बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पिंक टॉयलेट की सुविधा मिले। हम पब्लिक फीडबैक सिस्टम को भी डेवलप करेंगे, जिससे पब्लिक अपनी समस्याएं आसानी से हम तक पहुंचा सकेगी।

3-शाहीन बानो

बसपा प्रत्याशी

उम्र-45 साल

चल व अचल संपत्ति-24 करोड़ 10 लाख

वाहन-फॉच्र्यूनर गाड़ी, होंडा एक्टिवा

सोना-363 ग्राम से अधिक ज्वैलरी

जमीन-बाराबंकी में करीब दो करोड़ की जमीन, गोमती नगर में साइबर हाइट के अलावा कपूरथला में भी संपत्ति

बैैंक-यूनियन बैंक में दस-दस लाख से अधिक के दो एफडीआर भी

बेहतर रोड्स-सफाई व्यवस्था होगी बेहतर

जनता से जुड़ी जो भी समस्या है, जैसे रोड, जलनिकासी, गंदगी, वेस्ट कलेक्शन इत्यादि सभी बिंदुओं पर रणनीति बनाकर काम किया जाएगा और एक-एक करके हर एक समस्या को दूर किया जाएगा। जिससे जनता को राहत मिलेगी। हमारी ओर से लड़कियों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा और इसके लिए नगर निगम के स्कूलों को और स्मार्ट बनाया जाएगा। स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे, जिससे लड़कियों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

आपको खुद दिखेगा बदलाव

एक सवाल के जवाब में महापौर प्रत्याशी ने कहा कि यह बात सही है कि इस समय डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था बेहद लचर है, इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो इस व्यवस्था को ही बेहतर बनाया जाएगा और प्रयास यही किया जाएगा कि हर एक घर तक डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा पहुंच सके, जिससे लोगों को रोड पर या खाली प्लॉट में वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर न होना पड़े। टोल फ्री नंबर, वाट्सएप नंबर के साथ ही सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मिलने वाली वेस्ट या निगम से जुड़ी किसी भी समस्या को तत्काल संज्ञान में लिया जाएगा और उसे समयबद्ध तरीके से दूर कर शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लिया जाएगा।

वार्डवार विकास की योजना

नगर निगम क्षेत्र अब बढ़ गया है। ऐसे में स्पष्ट है कि वार्डवार विकास की योजना का खाका तैयार किया जाएगा। निगम में शामिल 88 गांवों में विकास कराने के लिए बजट और संसाधन की व्यवस्था की जाएगी। जहां भी पेयजल इत्यादि की समस्या है, उसे भी दूर किया जाएगा। जिससे जनता को शुद्ध पेयजल मिल सके।

4-वंदना मिश्रा

प्रत्याशी- समाजवादी पार्टी

आयु-74 वर्ष

चल संपत्ति-61.82 लाख

पति के पास चल संपत्ति-30.85 लाख

सोना-150 ग्राम सोना और 100 ग्राम चांदी

संडीला में पार्टनरशिप में पेट्रोल पंप

अचल संपत्ति-1.50 करोड़

पति के पास अचल संपत्ति-40.25 लाख

ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा

राजधानी की प्रमुख समस्याओं में से एक ड्रेनेज सिस्टम भी है। प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम न होने की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आती है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर ड्रेनेज सिस्टम पर बेहतर काम किया जाए तो निश्चित रूप से जनता को राहत मिलेगी। हमारी ओर से ड्रेनेज सिस्टम पर पूरी प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था भी एक मुद्दा है। इस व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार कराई जाएगी और उस योजना के आधार पर वार्डवार कदम उठाए जाएंगे।

दूषित जलापूर्ति एक बड़ी समस्या

स्मार्ट सिटी में दूषित जलापूर्ति का होना बड़ी चिंता का विषय है। कई इलाकों में अक्सर दूषित जलापूर्ति की समस्या सामने आती है। हमारा लक्ष्य इस समस्या को जड़ से समाप्त करना है। इसके लिए वार्डों का सर्वे कराकर देखा जाएगा कि दूषित जलापूर्ति की वजह क्या है। जहां जरूरत होगी, वहां पर नई सीवरेज या पेयजल लाइन भी बिछवाई जाएगी। अगर कहीं दूषित जलापूर्ति होती है तो तत्काल इसकी जानकारी मिले, इसके लिए पब्लिक फीडबैक सिस्टम भी डेवलप किया जाएगा।

सिंगल विंडो सिस्टम डेवलप होगा

नगर निगम में जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान हो, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी डेवलप किया जाएगा। नगर निगम के सभी कर्मचारी आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करें, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। अगर किसी भी पार्षद की ओर से अपने वार्ड की कोई समस्या शेयर की जाएगी तो तत्काल उसे संज्ञान लेकर दूर किया जाएगा। वहीं हाउस टैक्स के नाम पर जनता को फर्जी बिल न भेजे जाएं, इसके लिए उच्च स्तरीय सिस्टम को डेवलप किया जाएगा।