लखनऊ (ब्यूरो)। लालकुआं एरिया में जहां अभी तब लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं अब उन्हें बिजली की समस्या से तो छुटकारा मिल गया है लेकिन अब उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन से एरिया में जलापूर्ति की समस्या गहरा गई है। भीषण गर्मी में पानी न मिलने के कारण लोगों को इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

एरिया के कई मोहल्लों में समस्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिन से लालकुआं के कई मोहल्लों में पानी की समस्या गहराई हुई है। मंगलवार सुबह तो थोड़ा पानी आया लेकिन उसके बाद बुधवार शाम तक जलापूर्ति पूरी तरह से सुचारु नहीं हो सकी।

सबमर्सिबल बने सहारा

जिनके घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैैं, उन्हें तो राहत रही लेकिन जिन घरों में सबमर्सिबल नहीं थे, वे उनके यहां से पानी लेने के लिए लगे रहे, जहां सबमर्सिबल लगे हुए हैैं।

शाम को आया पानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को थोड़ा पानी तो आया लेकिन उसकी रफ्तार बेहद कम थी। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पर्याप्त जलापूर्ति की जाए साथ ही यह भी देखा जाए कि दूषित जलापूर्ति न हो।

नई वाटर लाइन नहीं बिछ सकी

इस वार्ड में नई वाटर लाइन डाले जाने संबंधी प्रस्ताव काफी पहले ही पास हो चुका है। इसके बावजूद अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। परिणामस्वरूप इलाके में रहने वाले लोगों को अक्सर दूषित जलापूर्ति का सामना करना पड़ता है।

बोले लोग

पानी न मिलने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

-पारुल

पहले तो बिजली संकट की समस्या थी लेकिन अब दो दिन से जलापूर्ति संबंधी समस्या सामने आई है। गर्मी में पानी न मिलने से मुश्किलें बढ़ गई हैैं।

-राजन

दो दिन हो चुके हैैं और अभी तक प्रॉपर जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है। बुधवार शाम को पानी तो आया लेकिन इतना गंदा था कि उसे भरा नहीं जा सकता था।

-रीता उपाध्याय

जिन घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैैं, उनके यहां से पानी लाना पड़ रहा है। लोग सहयोग तो पूरा कर रहे हैैं लेकिन प्रॉपर जलापूर्ति होना बहुत जरूरी है।

-अंकुर

हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द पानी संकट को दूर किया जाए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके। गर्मी में पानी न मिलने से दिक्कत हो रही है।

-मनीष

मामला संज्ञान में आने के बाद इस संबंध में जीएम जलकल से बात की गई है। संभावना है कि सबमर्सिबल खराब होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई हो। उन्होंने आश्वासन दिया है कि टीम भेजकर जलापूर्ति न होने संबंधी कारणों की जांच कराई जाएगी।

-सुशील तिवारी (पम्मी), पार्षद, लालकुआं