लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में नियमों के विरुद्ध धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है। आलम यह है कि मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अपार्टमेंट तक तैयार कर दिए जा रहे हैैं। ऐसा ही एक मामला चिनहट की गुलजार कॉलोनी में सामने आया है, जहां मानचित्र पास कराए बिना ही चार मंजिला अपार्टमेंट तान दिया गया। अब एलडीए ने इस अपार्टमेंट को सील कर दिया है।

जोन पांच के अंतर्गत कार्यवाही

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने एक चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट व निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स को सील किया गया। इसके साथ ही कई अवैध निर्माणों के खिलाफ भी दो से तीन दिन के अंदर कार्रवाई होने जा रही है।

3500 वर्गफिट क्षेत्रफल में निर्माण

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि मोहम्मद तालिब हसन व अन्य द्वारा चिनहट की गुलजार कालोनी में भूखंड संख्या-633/101 पर बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल में चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया गया है तथा वर्तमान में बिल्डिंग में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा गणेश रस्तोगी व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार में भूखंड संख्या-सी.8/271 पर लगभग 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर करते हुए व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था।

सीलिंग के आदेश जारी हुए थे

उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने दोनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया। एलडीए वीसी का कहना है कि जो भी अवैध निर्माण चिन्हित किए जा रहे हैैं, उनके खिलाफ सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।