लखनऊ (ब्यूरो)। थाना पारा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो शहर के अलग-अलग हिस्सों से दो पहिया वाहनों को चोरी करने के बाद उसे काटकर कबाड़ी को बेच दिया करता था। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए दो कटी हुई बाइकें, एक साबुत चोरी की बाइक व कटर मशीन बरामद की है। आरोपियों की पहचान गिरोह सरगना पारा के आलम नगर निवासी मो। सलमान खां (23), उसके चचेरे भाई अली शेर खां (20), अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियांशू (18) व तालकटोरा निवासी मो। असलम (45) के रूप में हुई है। बता दें कि अली शेर व असलम मूलरूप से हरदोई के संडीला के रहने वाले हैं। मो। असलम कबाड़ी का काम करता है।

सेकेंड हैंड के दाम पर बेचते थे

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि मो। सलमान, अंकुर शुक्ला व अली शेर खां अपने शौक पूरा करने के लिए सार्वजनिक जगहों पर रेकी कर दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे। जिसे कबाड़ का काम करने वाले मो। असलम को बेच देते थे। मो। असलम वाहनों को कटर मशीन से पार्ट्स में काटकर हैण्डिल, शॉकर, टायर, रिम, शीट आदि को अलग-अलग कर चेसिस नंबर व इंजन नंबर को मिटाकर सेकेंड हैंड के दाम या कबाड़ के दाम पर इधर-उधर बेच देता था।

हरदोई समेत अन्य जगहों से बाइक चोरी

पुलिस जांच में सामने आया कि सलमान, अली शेर और अंकुर लखनऊ की विभिन्न जगहों और हरदोई से बाइक चोरी करके लाते थे और असलम को बेचते थे। उन्होंने बीते 21 मई को पारा में एक मोटरसाइकिल व इससे पूर्व हरदोई के संडीला से एक अन्य बाइक चुराकर असलम को बेची थी। डीसीपी राहुल राज ने बताया कि सलमान, अली शेर व अंकुर पेशेवर चोर हैं, जबकि असलम चोरी की गाड़ियों को काटने व कबाड़ का काम करता है। चोरों आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।