लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में पुरानी ओपीडी के थर्ड फ्लोर पर स्थित नेत्र रोग विभाग में दिखाने आई एक मासूम रेलिंग से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सिर व शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। आननफानन में परिजनों और सुरक्षाकर्मियों ने मासूम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसे एंबुबैग के सहारे सांसें दी जा रही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है।

थर्ड फ्लोर से नीचे गिरी

गोंडा के परसोना गांव निवासी चार वर्षीय माही सबा की आंखों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। बीते 13 फरवरी को माही की आंख का ऑपरेशन हुआ था। पिता जुबैर का कहना है कि बेटी को मोतियाबिंद की परेशानी थी। ऑपरेशन के बाद गुरुवार को रूटीन जांच के लिए उसे डॉक्टर के पास दिखाने के लिए आये थे। डॉक्टर की सलाह पर सुबह करीब नौ बजे माही की आंख में दवा डाली गई थी। इसी दौरान मां अपने दूसरे बच्चों को संभालने लगी। माही खेलते हुए रैंप के पास पहुंच गई। परिवारीजनों के मुताबिक, इस दौरान बेटी का पैर अचानक फिसल गया। इससे पहले कुछ समझ में आता वह तीसरे तल से सीधे भूतल पर गिर गई, जिसकी वजह से उसे काफी चोट आई है।

आननफानन में पहुंचाया ट्रामा

थर्ड फ्लोर से गिरकर मासूम ग्राउंड फ्लोर स्थित अमृत फार्मेसी के सामने फर्श पर आकर गिरी, जिसकी वजह से वो खून से लथपथ हो गई। अचानक बच्ची के गिरने से वहां चीख-पुकार मच गई। वहां तैनात गार्ड ने बच्ची को उठाया, उसी दौरान परिजन भी नीचे आकर पहुंच गये। जिसके बाद बच्ची को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने खून व रेडियोलॉजी से संबंधी दूसरी जांचे कराईं। जांच में सिर में गंभीर चोटें बताई गई हैं। शरीर के दूसरे अंगों में भी चोटें आई हैं। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने एंबुबैग का सहारा दिया। वहीं, बेटी की हालत देख मां तकदीरून नीशा बेटी बेहाल थीं। ट्रामा सीएमएस डॉ। संदीप तिवारी के मुताबिक, बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। अगले 24 घंटे बच्ची के लिए बेहद अहम हैं। फिलहाल बच्ची पर पूरी नजर रखी जा रही है।