लखनऊ (ब्यूरो)। भारत-पाकिस्तान बार्डर पर तैनात बीएसएफ जवान गया प्रसाद शुक्ला की पत्नी से सुशांत गोल्फ सिटी में 500 स्क्वायर फिट जमीन और बीबीडी निवासी दंपति से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दंबगई में कब्जा की जमीन

पुलिस को दी शिकायत में श्वेता शुक्ला ने बताया कि उनके पति बीएसएफ में हैं। जून वर्ष 2018 में पति गया प्रसाद ने लोन लेकर सुशांत गोल्फ सिटी में एक 1500 स्क्वायर फिट का कार्नर वाला प्लाट दिलाया था, लेकिन बाद में अर्जुनगंज निवासी उदय प्रताप ने इस प्लाट से 500 स्क्वायर फिट प्लाट किसी और को बेच दिया। दबाव बनाने पर 1000 स्क्वायर फिट जमीन किसी और जगह दी, लेकिन बाउंड्री न हो सकी। इसके बाद एक तीसरी जगह नाले के पास जमीन दे दी, लेकिन इसमें भी झोल है। प्लाट की अदला बदली करने पर तीन लाख रुपये खर्च भी हो गए, ऐसे में उसे पुराना प्लाट वापस दिला दिया जाए, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 32 लाख रुपये है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

17 लाख की धोखाधड़ी

वहीं, चेन्नई निवासी रेलकर्मी एके शुक्ल और उनकी पत्नी अरुंद्धति लखनऊ में मकान बनाने के लिए जमीन तलाश रहे थे। रिश्तेदार के जरिए उनको प्रापर्टी डीलर कुलदीप सिंह के बारे में पता चला। जिसने कई मकान और जमीन के फोटो एके शुक्ल को व्हाटसएप पर भेजे। दम्पति ने गोमतीनगर भरवारा में 1250 वर्ग फीट का प्लॉट पसंद किया। जिसका सौदा 35 लाख में तय हुआ। कुलदीप ने बताया कि प्लॉट हुकुम सिंह और उनके बेटे आरपी सिंह के नाम पर है। जो सौदा करने को तैयार हैं। बातचीत के बाद एके शुक्ल ने करीब 17 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए दिए। 25 नवंबर 2021 में रजिस्ट्री होनी थी। जिसके बाद बचे हुए रुपये देने की बात तय हुई। 1250 वर्ग फीट जमीन का सौदा तय हुआ था, जबकि मौके पर जमीन केवल 1200 वर्ग फीट है। इसके साथ ही एसके शुक्ल के बताए मुहूर्त में रजिस्ट्री भी नहीं की गई। जिसपर कुलदीप से 17 लाख रुपये लौटाने के लिए कहा। कुलदीप और आरपी सिंह तैयार नहीं हुए। प्रापर्टी डीलर व उसके साथियों से परेशान एके शुक्ल ने सीएम को पत्र भेज कर शिकायत दर्ज कराई, आदेश पर बीबीडी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।