लखनऊ (ब्यूरो)। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को अधिकारियों व अंसल एपीआई के प्रतिनिधि के साथ सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में बैठक की। वीसी ने अंसल प्रबंधन की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिए कि उनकी टीम द्वारा हॉर्टिकल्चर कार्यों के रख-रखाव के साथ पौधों को नियमित रूप से पानी देने का भी काम किया जाए और इसके लिए पानी के 6 टैंकर संचालित किए जाएं। वीआईपी आवागमन के प्रस्तावित मार्ग पर 14 हजार गमले लगाने का कार्य भी पूरा किया जाए।

60 सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी

वीसी ने कहा कि जी-20 के दृष्टिगत कराए गए विकास कार्यों की सुरक्षा के लिए अंसल द्वारा अपनी तरफ से 60 सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी लगाई जाए। इसमें सभी कर्मचारियों का विवरण उनके ड्यूटी चार्ट के साथ प्राधिकरण को यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह अंसल एपीआई टीम द्वारा सड़क के रख-रखाव के काम कराते हुए उसकी फोटो और ड्यूटी चार्ट प्राधिकरण के साथ साझा किया जाए।

किया जाएगा डायवर्जन

वीसी ने बैठक में कहा कि सेंट्रम होटल को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाले संबंधित रूटों पर लाइटिंग, ब्रांडिंग और व्यू कटर के कार्यों को एक बार फिर चेक कर लिया जाए। इसी के मुताबिक चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए ट्रैफिक डायवर्जन का प्रबंधन किया जाए। इस दौरान वीसी ने एलडीए अधिकारियों को निर्देशित किया की सीबीडी एरिया के साथ तुलसीनी बिल्डिंग में ग्रीन नेट लगाया जाए साथ ही सीबीडी क्षेत्र में व्यू कटर के रूप में वर्टिकल गार्डन स्थापित किए जाएं।

हार्टिकल्चर वर्क की स्थिति देखी

व सी ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अंसल एपीआई की टीम द्वारा फ्रंट एरिया में किये गए हॉर्टिकल्चर वर्क और लाइटिंग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मुख्य प्रवेश द्वार पर आई लव सुशांत गोल्फ सिटी के स्थान पर लखनऊ वेलकम जी-20 डेलीगेट्स का साइन बोर्ड लगाया जाए। इस क्रम में प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने अधिकारियों और अंसल एपीआई की टीम को तत्काल प्रभाव से समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राधिकरण के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता मनोज सागर आदि मौजूद रहे।

चटोरी गली में लजीज व्यंजनों के चटकारे लेंगे मेहमान

जी-20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य पर चटोरी गली (आशा ज्योति लेन) एक बार फिर लखनऊ के लजीज व्यंजनों से महकेगी। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों को लखनऊ के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की 14 सदस्यीय टीम भी गठित की है।

12 फरवरी से 18 फरवरी तक

वीसी ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट व जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहरवासियों के लिए चटोरी गली को एक बार फिर से गुलजार किया जा रहा है। शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट यहां 12 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक दुकानों में अपने प्रसिद्ध व्यंजन परोस सकेंगे।

ये स्वाद मिलेंगे

लजीज व्यंजनों के शौकीनों को चटोरी गली में छप्पन भोग का मलाई मक्खन व इमरती, शर्मा की चाय-बन मक्खन, मेहरोत्रा का पान, जीपीओ वाले दही बड़े, बनारस का मशहूर बाटी-चोखा मिलेगा। ये सभी दुकानें एक सप्ताह के लिए शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खोली जाएंगी। वीसी ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत शहर में आने वाले मेहमानों को भ्रमण कराने के लिए स्मारक समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। यह टीम 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक डॉ। भीमराव अंबेडकर सामाजिक परविर्तन स्थल (आंतरिक) के वीआईपी लाउंज में उपस्थित रहेगी तथा निर्देशानुसार सम्मेलन के डेलीगेट्स-आगंतुकों को दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएंगी।