लखनऊ (ब्यूरो)। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार यह पर्व 19 सितंबर मंगलवार को है। श्री गणेश चतुर्थी इस बार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन 10.53 तक है। इसीलिए सुबह 10.53 के पूर्व ही श्री गणेश मूर्ति की स्थापना व पूजन अवश्य कर लें। इस दिन स्वाति नक्षत्र व मंगलवार का दिन है, जो बेहद शुभ संयोग बना रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की घरों में स्थापना की जाती है। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य राकेश पांडेय ने दी।
ऐसे करें पूजन
घर के ईशान कोण में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखी सभी गणेशजी की तस्वीरें पूर्व-उत्तर दिशा में होनी चाहिए। श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहते हैं। वह अपने भक्तों के सभी दुखों और कष्टों को हर लेते हैं। सर्व प्रथम गणेश जी की मूर्ति किसी चौकी पर पीला आसान बिछा कर उस पर स्थापन करे। सर्व प्रथम श्रीविघ्न हर्ता गणेश जी का ध्यान कर षोडशोपचार, जल, पंचामृत, वस्त्र, जनेऊ, चन्दन, अक्षत, पुष्प, माला, सिन्दूर, रोली, अबीर, हल्दी, गुलाल, अभ्रक, दुर्बा वेलपत्र, धूप, दीप आदि के पश्चात लड्डू का भोग लगाकर घी की आरती करें। संकट नाशक श्री गणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए व भगवान की स्तुति करते हुए प्रार्थना करना चाहिए, जिससे समस्त विघ्नों को दूर करते हुए आपके समस्त मनोरथ को पूर्ण करते है।

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 18 Sep 2023 22:58:15 (IST)