लखनऊ (ब्यूरो)। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को 1 जून से अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस नई सुविधा से लोगों को आरटीओ आफिस से चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। कल से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी।

सभी लाइसेंस बनेंगे ऑनलाइन

आरटीओ कार्यालय में अभी 400 आवेदनों में से प्रथम 100 आवेदकों के लाइसेंस ही ऑनलाइन बनाने जा रहे थे। अब सभी आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन ही बनेंगे। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि 1 जून 2022 से सभी लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाए जाएंगे।

ग्रामीण इलाकों में बनेगी चुनौती

ग्रामीण क्षेत्र में साइबर कैफे न होने और इंटरनेट की जानकारी की कमी के चलते यह व्यवस्था शुरुआती दौर में अधिक सफल होगी इस पर विभाग भी संदेह जता रहा है। वहीं शहरी एरिया में यह योजना पूरी तरह सफल होगी, इसे लेकर विभाग को पूरा भरोसा है।

इन बातों का रखें ध्यान

- 18 साल से अधिक उम्र वाले ही सारथी पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन

- आधार नंबर के साथ उस पर दर्ज नाम, पिता अथवा माता के नाम के साथ पता ही मान्य

- दस्तावेज स्कैन कर जमा करें, ट्यूटोरियल की प्रक्रिया पूरी करना जरूरी

- दर्ज मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी, पास होने पर लिंक से डीएल करें डाउनलोड

*******************************************

कल रोडवेज का स्थापना दिवस समारोह

परिवहन निगम 5 साल बाद 1 जून को स्थापना दिवस मनाएगा। इस कार्यक्रम में परिवहन निगम के विभिन्न अनुभाग के कर्मचारियों, चालकों और परिचालकों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर नई इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन लांच की तैयारी है। यह जानकारी परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि राजकीय रोडवेज को 1 जून 1972 से उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में गठित कर दिया गया।

*******************************************

अतरौली के लिए आज से 5 ई बसें और

चौक घंटाघर से दुबग्गा होते हुए अतरौली तक जाने वाले दैनिक यात्रियों का सफर अब आसान होने जा रहा है। सोमवार से इस रूट पर पांच और ई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी इस रूट पर दस ई बसें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच और ई बसों को इस मार्ग पर चलाया जाएगा।