- 97.51 छात्राएं एवं 97.18 फीसद छात्रों को इम्तिहान में मिली सफलता

- इलाहाबाद परिक्षेत्र में सीबीएसई की हाईस्कूल का परिणाम 97.27 फीसद

LUCKNOW: सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा 2016 का रिजल्ट शनिवार दोपहर में जारी हो गया। इसमें लड़कियों ने फिर अपना दम दिखाया है। मामूली अंतर से ही सही, लड़कियों ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। इलाहाबाद परिक्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 97.27 फीसद रहा है। इसमें 97.51 लड़कियों एवं 97.18 फीसद लड़कों को सफलता मिली है। हाईस्कूल में परीक्षार्थियों को अंक दिए जाने के बजाए ग्रेडिंग सिस्टम लागू होने से टॉपर की सूची जारी नहीं हुई है। वहीं, परिक्षेत्र में आगरा जिला सफलता प्रतिशत में सबसे आगे रहा है। इलाहाबाद परिक्षेत्र में सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा 2016 में 1012 स्कूलों की छात्र-छात्राएं शामिल हुई थीं। परीक्षा बीते एक से 28 मार्च तक परिक्षेत्र के 171 केंद्रों पर हुई। इसमें 88 हजार 559 छात्र एवं 44 हजार 385 छात्राओं समेत कुल एक लाख 32 हजार 965 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय कार्यालय का दावा है कि पिछले वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की अपेक्षा इस बार 4.18 फीसद अभ्यर्थियों ने अधिक पंजीकरण कराया था। यही नहीं परिक्षेत्र में आगरा जिले का सफलता प्रतिशत 98.56 सबसे बेहतर है। इस जिले ने परिक्षेत्र के ओवरऑल परिणाम को भी काफी पीछे छोड़ दिया है।

वाराणसी में लड़के आगे

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जहां एक ओर छात्राएं ही शिखर पर हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले में छात्रों ने छात्राओं को पीछे कर दिया है। यहां 97.69 फीसद छात्र एवं 96.81 फीसद छात्राओं को सफलता मिली है।