लखनऊ (ब्यूरो)। एक साथ दो परीक्षाओं की क्लैश होती तारीखों से स्टूडेंट्स परेशान हैं। मंगलवार और बुधवार को यूपी कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट होना है। वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी की परीक्षा का शेड्यूल 21 मई से 6 जून तक है। सीयूईटी में आईसीएआर का एग्जाम भी होना है। स्टूडेंट्स का कहना है कि दोनों एग्जाम में से कोई एक एग्जाम छूटेगा तो नुकसान हमारा ही होगा। स्टूडेंट्स आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी से एग्जाम की तारीख पोस्टपोन करने की गुहार लगा रहे हंै, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कहा है कि एग्जाम अपनी तय तारीख पर होगा।

सीयूईटी का एग्जाम शेड्यूल 21 मई से 6 जून तक

जानकीपुरम निवासी छात्र शिवम बाजपेई का कहना है कि मैंने सीयूइटी में आईसीएआर यूजी प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है। इसका एग्जाम शेड्यूल 21 मई से 6 जून तक है। यूपीसीएटीईटी का एग्जाम के लिए भी अप्लाई किया था। मुझे लगा था कि दोनों में से कोई एक एग्जाम की डेट रिवाइज हो जाएगी लेकिन दोनों एग्जाम क्लैश हो रहे हैं।

तीन माह पहले जारी कर दी थी डेट

आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यूपीसीएटीईटी के लिए तीन महीने पहले ही डेट जारी कर दी है। परीक्षा के लिए 39 केंद्र बनाए गए हैं। 18 हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं। एनटीए ने बाद में शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में हम लोग कैसे एग्जाम कैंसिल कर सकते हैं।

कल की परीक्षा के लिए हमारे पास महज एक आपत्ति आई है। यह आपत्ति भी आज दोपहर को स्टूडेंट ने दर्ज कराई है। ऐसे में एक स्टूडेंट की आपत्ति के कारण 18 हजार स्टूडेंट्स का नुकसान कैसे करें। कल की परीक्षा के लिए 10 जिलों में हमारे पेपर भी पहुंच चुके हैं। ऐन समय पर परीक्षा कैंसिल करने से उन स्टूडेंट्स का बहुत नुकसान हो जाएगा जो ग्रामीण इलाकों से परीक्षा देने पहुंचे हैं।

-डॉ। सुशांत श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कुमारगंज अयोध्या