लखनऊ (ब्यूरो)। अभी तक की बात की जाए तो गोमतीनगर एरिया में एक्यूआई 200 के अंदर ही रहता था। कई बार तो यह आंकड़ा 150 का आंकड़ा भी नहीं छू पाता था लेकिन रविवार को अचानक एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शाम चार बजे और छह बजे की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई ज्यादा रहा है। जिसे बेहतर नहीं माना जा सकता है।

किस एरिया में कितना एक्यूआई
एरिया एक्यूआई
गोमतीनगर 235
पिकनिक स्पॉट 161
अलीगंज 169
बीबीएयू 159
तालकटोरा 277
लालबाग 242
(एक्यआई आंकड़े शाम 6 बजे के हैैं।)

अभी तक गोमतीनगर की स्थिति
डेट एक्यूआई
18 दिसंबर 89
17 दिसंबर 128
16 दिसंबर 203
15 दिसंबर 205
14 दिसंबर 217

14 दिसंबर को अधिक एक्यूआई
आंकड़ों से साफ है कि 14 दिसंबर को गोमतीनगर एरिया का एक्यूआई 217 था। इसके बाद हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन संडे को अचानक से एक्यूआई ने उछाल मारी और आंकड़ा 237 पहुंच गया। वहीं तालकटोरा और लालबाग एरिया में भी हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नजर नहीं आ रहा है। निगम की ओर से कराए जा रहे पानी के छिड़काव का असर तो दिख रहा है लेकिन अब गोमतीनगर में प्रॉपर पानी का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है। जिससे यहां का एक्यूआई लेवल भी डाउन हो सके और इलाके की जनता को शुद्ध हवा मिल सके।
ओवरऑल कंडीशन ठीक
वहीं अब अगर पूरे लखनऊ की बात की जाए तो एक्यूआई का लेवल ठीक रहा है। संडे को ओवरऑल राजधानी का एक्यूआई 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया है। जिसे बेहतर माना जा सकता है। चूंकि आंकड़े के सामने मॉडरेट लिखा है, मतलब एक्यूआई में सुधार हो रहा है।