लखनऊ (ब्यूरो)। मुम्बई की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने दो ट्रिप के लिए ट्रेन नम्बर 02103-02104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की लगातार मांग को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। ट्रेन नम्बर 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार 20 व 27 जून को दो फेरों के लिए सुबह 05:15 बजे प्रस्थान करेगी जो कल्याण, नासिक, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, रानी कमलावति, बीना, रानी लक्ष्मीबाई, उरई, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए दूसरे दिन मंगलवार गोरखपुर शाम 5:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 02104, प्रत्येक बुधवार गोरखपुर से 22 एवं 29 जून को तड़के 3:00 बजे रवाना होकर इन्ही स्टेशनों से होते हुए अगले दिन गुरुवार लोकमान्यतिलक टर्मिनस दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी 02, एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी 01, एसी द्वितीय श्रेणी 01, एसी तृतीय श्रेणी 05, स्लीपर 11, सामान्य श्रेणी 3 कोच समेत कुल 23 कोच होंगे।

लगेज यान की जगह लगेगा विकलांग यात्री कोच
रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए 19715-19716 जयपुर-गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच के स्थान पर लगेज सह विकलांग यात्री कोच एलएसएलआरडी का एक कोच लगाया जायेगा। सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन नम्बर 19715-19716 जयपुर-गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस में 01 जुलाई से जयपुर से तथा 02 जुलाई से गोमतीनगर से जनरेटर सह लगेज यान के एक कोच के स्थान पर लगेज सह विकलांग यात्री कोच एलएसएलआरडी का एक कोच लगाया जायेगा। संशोधित संरचना के अनुसार इस ट्रेन में एलएसएलआरडी का 1, सेकेण्ड एसी के 02, थर्ड एसी के 06, स्लीपर के 07, जनरल के 04 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे ।