लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में सावन का तीसरा सोमवार बेहद ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। शिवालयों में तड़के से ही भक्तों की लंबी लाइन लग गई। शिवालयों में महादेव का फूलों, मेवा व फल आदि से भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान भक्त अपने आराध्य के दर्शन को आतुर नजर आये। वहीं, भक्तों ने घरों में भी महादेव की पूजा-अर्चना की।

भांग से हुआ श्रृंगार

सोमवार को राजधानी के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही। गर्मी और उमस के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं नजर आई। भक्त हाथों में गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा आदि लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मनकामेश्वर मंदिर में तड़के महाआरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गये। जहां भोले को जल चढ़ाने के लिए भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। भोले को जल चढ़ाने के बाद भक्तों के चेहरों की रौनक देखते ही बन रही थी। मंदिर के बाहर महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था थी। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिसबल भी तैनात रहा। दूसरी ओर राजेंद्र नगर स्थित महाकाल मंदिर में तड़के उज्जैन की तर्ज पर भस्म आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गये। सुबह महादेव का गणपति और शाम को भांग से भोला भंडारी के रूप में महाश्रृंगार किया गया। जो भक्तों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था।

फूलों से हुआ श्रृंगार

वहीं, चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर में भोले का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही, ठंडाई बतौर प्रसाद भक्तों में वितरित की गई। सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में भी फूलों से श्रृंगार किया गया। भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक भी किया गया। महादेव के दर्शन कर भक्तों ने अपनी-अपनी मुरादें मांगी।