लखनऊ (ब्यूरो)। अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में भी तैयारियां तेज कर दी गई है। सभी विभागों की ओर से अपने अपने स्तर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जिससे ऐतिहासिक पल को और भी ज्यादा यादगार बनाया जा सके। सभी विभागों ने क्या-क्या तैयारियां की हैैं, पढ़ें इस रिपोर्ट में

1-नगर निगम

नगर निगम की ओर से मुख्य रूप से प्रमुख मार्गों खासकर अयोध्या से कनेक्टेड मार्गों पर साफ सफाई बेहतर करने के लिए मैन पावर के साथ-साथ मशीनरी भी लगाई गई है। इसके साथ ही सुबह और शाम दोनों टाइम सफाई कराई जाएगी। वहीं, रोड साइड मलबा उठान का कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे रोड के किनारों पर भी गंदगी न नजर आए। आवारा जानवरों की भी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है।

यह भी कदम

नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट के साथ ही वेस्ट कलेक्शन और हवा को शुद्ध रखने के लिए वाटर स्प्रिंकल मशीनों से लगातार छिड़काव भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही फुटपाथ सौंदर्यीकरण पर भी फोकस किया गया है।

2-पीडब्ल्यूडी

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड पैचिंग वर्क पर पूरा फोकस किया जा रहा है। जिससे शहीद पथ या अन्य किसी भी कनेक्टिंग मार्ग पर कोई भी गड्डा नजर न आए। इसके लिए विशेष टीमें लगाई जा रही हैैं। वहीं दूसरी तरफ ओपन मेनहोल कवर किए जा रहे हैैं साथ ही अगर कहीं रोड के आसपास अतिक्रमण है तो उसे भी हटाया जाएगा। प्रमुख मार्गों की सर्विस लेन पर भी फोकस किया गया है।

3-एलडीए

एलडीए की ओर से शहीद पथ के आसपास विशेष रूप से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसमें आर्टिफिशिल प्लांट्स गैलरी भी स्थापित की जाएगी। सभी प्रमुख चौराहों को भी सजाया संवारा जाएगा। इसके साथ ही एक टीम लगातार व्यवस्थाओं का मुआयना करती हुई दिखाई देंगी। सभी बस अड्डों पर भी विशेष रूप से स्वच्छता रखी जाएगी।

4-बिजली विभाग

संंबंधित विभाग की ओर से नो ट्रिपिंग पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए लाइनों की चेकिंग इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है। रास्ते में कहीं भी ओपन ट्रांसफॉर्मर नजर नहीं आएंगे। अगर कहीं जर्जर तार हैैं, तो उन्हें तत्काल रिप्लेस किया जाएगा। जिससे किसी भी तरह का कोई हादसा न हो।