लखनऊ (ब्यूरो)। निगोहां के करनपुर गांव में पोते ने पैसे के विवाद में दादी की हत्या कर दी। पैसों न देने पर पिता से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई दादी के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद पोता पत्नी और बच्चों संग फरार हो गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बीस हजार रुपये मांग रहा था

करनपुर गांव में सुरेश कुमार अपनी मां शीतला देवी (65) के साथ रहते थे। सुरेश का बेटा अनीश रावत नशे का आदी है। वह आए दिन माता पिता वह दादी से झगड़ा करता रहता था। संडे देर शाम अनीश ने ट्रैक्टर के लिए बीस हजार रुपये की पिता से मांग की थी। उसकी हरकतों से आजिज पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। जब उन्होंने रुपए देने से मना किया तो वह उन्हें गालियां देने लगा। पिता भी वहां पहुंच गए और बेटे को रोकने लगे, इसी बीच अनीश ने कुल्हाड़ी से दादी के सिर पर एक के बाद एक कई वार किए। पिता ने दादी को बचाने की कोशिश की तो उसने पिता पर भी कुल्हाड़ी के वार कर दिए, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी पत्नी और बच्चों संग फरार हो गया।

रेप का मामला भी दर्ज है

सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। हालत गंभीर होने पर दादी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावर पोते अनीस पर पहले से कई केस दर्ज हैं। वह तस्करी और रेप के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पैसों को लेकर पिता व बेटे में विवाद हो रहा था। बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बीच बचाव में आई दादी कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-राहुल राज, डीसीपी दक्षिणी