लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रेनों में मोबाइल, पर्स, ज्वेलरी आदि चोरी करने वाले गिरोह का जीआरपी चारबाग ने संडे को भंडाफोड़ किया। गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिजनौर निवासी सोमपाल, राकेश कुमार, सुदेश कुमार और राजेंद्र सिंह के रूप हुई है।
दो लाख के गहने बरामद
रेलवे पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन नंबर 15903 कोच एस-6, ट्रेन नंबर-19615 कोच ए-1, ट्रेन नंबर-15280 कोच एस-4 और ट्रेन नंबर 15058 कोच एस-5 गहने चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। थाना जीआरपी चारबाग प्रभारी व सर्विलांस सेल प्रभारी रजनीश वर्मा की सुपरविजन में आरोपियों को चारबाग रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-8 पूर्वी छोर से उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से सोने-चांदी केजेवर व चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत 204500 रुपये आंकी गई है।
राहगीरों को बेच देते थे गहने
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी एकसाथ मिलकर ट्रेनो में, स्टेशनों पर, ट्रेनो पर चढते-उतरते समय व भीड़भाड़ मे यात्रियों के गहने, नगदी, कीमती वस्तुएं, मोबाइल, बैग, पर्स आदि चोरी करते हैं। चोरी किए गहने को कम कीमत पर राहगीरों को बेच देते थे। इससे जो कैश मिलते थे उन्हे नशे व खाने पीने मे खर्च कर दिया करते है।
***************************************
पुलिस पर हमला करने वाले गिरफ्तार
शनिवार रात बीकेटी थानाक्षेत्र के कठवारा गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर बाइक में तोड़फोड़ की थी। मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकेटी प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह के मुताबिक, शनिवार रात कठवारा गांव में झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर चंद्रिका देवी पुलिस चौकी पर तैनात दीवान अश्वनी मौके पर गए। टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, जिसमें अमर सिंह, सुरेन्द्र, अरविन्द और रमापति मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना मिलने के बाद सिपाही अशोक कुमार मौके पर पहुंचे, तब आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने मारपीट करने वाले अमर, सुरेन्द्र, अरविन्द और उनकी मां रामपती को गिरफ्तार किया है।
***************************************
ताज होटल से पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार
6 दिसंबर को होटल ताज में पार्टी के दौरान महिला का पर्स चोरी हो गया था। मामले में गोमतीनगर पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। कब्जे से महिला का पर्स समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान पीजीआई के वृंदावन योजना निवासी सुधांशू सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ताज होटल में कार्यक्रम में आया था। वहां खाना मिलने में देर होने पर टेबल पर बैठा था। तभी महिला का पर्स देख उसे चोरी कर लिया। प्रभारी दीपक पाण्डेय के मुताबिक, पर्स चोरी करने के बाद उसमें मौजूद ब्रोसलेट को बेचकर सोने का बिस्किट खरीदा और मोबाइल फोन को ऑनलाइन बेच दिया। आरोपी से पुलिस ने महिला का पर्स, चश्मा, सोने का बिस्किट और स्कूटी भी बरामद की है।