लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनी नगर स्थित हज हाउस में हज यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का सत्यापन करने के उद्देश्य से डीएम सूर्यपाल गंगवार हज हाउस पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा बताया गया की हज यात्रियों के रुकने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करा लिया गया है। फ्लाइट के समय से छह घंटा पहले चेक इन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फ्लाइट के समय से चार घंटा पहले बसों के द्वारा यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचा दिया जाएगा।

हज हाउस पहुंचने लगे यात्री

डीएम द्वारा पासपोर्ट वितरण केंद्र, टीकाकरण केंद्र, चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा बताया गया कि यात्री हज हाउस पहुंचने लगे हैं। हज यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया हैं। पूरे परिसर में पर्याप्त साफ -सफाई के लिए नगर निगम की टीमों को लगाया गया है। उक्त के साथ ही हज यात्रियों की सुविधा के लिए पेय जल और खाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने बताया की सऊदी एयरलाइन के स्टाफ के काउंटर भी हज हाउस में ही बनाए गए हैं, जिससे यात्री वहीं पर अपना सामान जमा कराकर चेक इन कर सकेंगे।

अलग-अलग टीकाकरण काउंटर

डीएम द्वारा परिसर में बने टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हज यात्रियों द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा था। अपर जिलाधिकारी ने डीएम को बताया की महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग टीकाकरण काउंटर बनाए गए हैं। उक्त के साथ ही यात्रियों के ठहरने के लिए एसी युक्त कमरों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया गया है साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल शिविर की भी स्थापना की गई है। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।