लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट इलाके में शरारती तत्वों ने बुधवार देर रात मोटर मैकेनिक की दुकान में खड़े वाहनों पर आग लगा दी। आग से एक कार, एक टेंपो व आधा दर्जन बाइक जलकर राख हो गईं। सुबह आग से जलकर राख हुई गाडिय़ों को देख लोगों को होश उड़ा गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी। कैंट के रजीमन बाजार निवासी रमेश चंद्र ने कैंट पुलिस को सूचना दी कि उनकी चार पहिया गाड़ी यूपी 32 एचआर 2573 में शरारती तत्वों ने बुधवार देर रात करीब 2.17 बजे आग लगा दी। कार में लगी आग के चलते पास खड़ा टेंपो भी चपेट में आ गया। वहीं पास ही मोटर मैकेनिक की दुकान में पांच बाइक खड़ी थी। वे भी पूरी तरह जल गईं।

सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस शरारती तत्वों की तलाश में आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। गाड़ी मालिक के कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है कि कहीं किसी ने रंजिश में तो यह हरकत नहीं की है। वहीं, आग कैसे लगी इसकी भी जांच की जा रही है।

***********************************

आग लगने के कारणों पर किया जाएगा रिसर्च

शहर में 15 मीटर से नीचे की ऊंची वाली कामर्शियल बिल्डिंग का सर्वे कराया जाएगा। ऐसे बिल्डिंग जो फायर मानक को पूरा नहीं कर रही है उन्हें चिन्हित कर सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्रवाई कर उन्हें डिमोलाइस किया जाएगा। 15 मीटर से ऊंची इमारतों का भी सर्वे कर मानक पूरा न करने पर सीआरपीसी की 205 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कहना है कि चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार का। सितंबर माह से लखनऊ के सीएफओ का पद खाली चल रहा है। मंगेश कुमार ने गुरुवार को सीएफओ के पद पर ज्वाइन करने के साथ शहर को आग से बचने के लिए एक साथ कई योजना शुरू की हैं।

कारणों पर किया जाएगा रिसर्च

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि हाल ही लगी लेवाना कांड, प्रिंस मार्केट व अन्य जगहों पर जहां जहां आग लगी है। उस पर एक टीम बनाकर आग लगने के कारणों पर रिसर्च किया जाएगा। रिसर्च में जो भी कारण व हालत सामने आते है उन्हें आधार बनाकर अन्य बिल्डिंग व इमारतों में चेकिंग कर उस मानक को पूरा कराया जाएगा। मंगेश कुमार ने बताया कि फायर कर्मियों की नई टीम बनाकर जोन वाइज कामर्शियल बिल्डिंग में तैनात कर्मचारियों को फायर उपकरण को चलाने की ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा। उनसे अपने अन्य साथियों से इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को शेयर करने के लिए एक शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा।