LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एसजीपीजीआई के पास घनी मार्केट है। जहां एक ही पब्लिक टॉयलेट है और उसके बगल में एक यूरिनल लगा है। जबकि यहां पर पब्लिक का डेली फुटफॉल करीब दो से तीन हजार का है। इस मार्केट में मेडिकल स्टोर, होटल एवं रेस्टोरेंट भी हैैं। यूरिनल फुल होने के कारण कई बार लोगों को ओपन में टॉयलेट जाना पड़ता है।

बदबू से निकलना दुश्वार
लोगों द्वारा खुले में टॉयलेट किए जाने से आसपास बदबू फैलती है। इतना ही नहीं, खुले में टॉयलेट किए जाने की वजह से बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडराता रहता है। व्यापारियों की मांग है कि यूरिनल की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे लोगों को खुले में टॉयलेट न जाना पड़े।

कई बार मांग की गई
व्यापारियों का कहना है कि कई बार मांग की गई लेकिन कुछ हुआ नहीं। जिस रफ्तार से मार्केट व आसपास के एरिया में आबादी बढ़ रही है, उसी रफ्तार से यूरिनल की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए। व्यापारियों की यह भी मांग है कि यूरिनल की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही उसकी साफ सफाई के लिए भी इंतजाम किए जाने चाहिए। अगर सफाई नहीं होगी तो कोई भी व्यक्ति यूरिनल व्यवस्था का यूज नहीं कर पाएगा।

बोले व्यापारी
यूरिनल की संख्या को जल्द से जल्द बढ़ाया जाना चाहिए। जिससे किसी को भी खुले में टॉयलेट न जाना पड़े। यूरिनल व्यवस्था बेहतर होने से हर किसी को राहत मिलेगी।
अमर अग्रवाल

यह बात सही है कि वर्तमान समय में यूरिनल की संख्या बेहद कम है। जिसके कारण लोगों को इधर-उधर जाना पड़ता है। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
विपिन तिवारी

घनी मार्केट होने के बावजूद यूरिनल की संख्या बेहद कम है। सबसे पहले तो यूरिनल की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए साथ ही उसकी सफाई के लिए भी इंतजाम होने चाहिए।
रमेश

यूरिनल की व्यवस्था किए जाने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उसमें साफ सफाई बेहतर रहे। अगर सफाई नहीं होगी तो स्थिति जस की तस बनी रहेगी।
अप्पू पांडे

हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द यूरिनल की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे मार्केट और पीजीआई में आने वाले लोगों को राहत मिल सके। अभी तो स्थिति चिंताजनक है।
पप्पू दुबे

मार्केट्स में यूरिनल न होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
आदर्श, तेलीबाग

मेरा मानना यही है कि अगर कहीं यूरिनल की व्यवस्था नहीं की जा सकती है तो वहां पर प्रॉपर पब्लिक टॉयलेट की व्यवस्था की जानी चाहिए।
राम सिंह, आशियाना

मार्केट्स एरिया में पिंक टॉयलेट की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे मार्केट में आने वाली महिला खरीदारों को भी राहत मिले।
रश्मि, गोमतीनगर