लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट से शहीद पथ को किसान पथ से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है, वहीं इन दोनों पथों के बीच में हाईटेक सिटी भी डेवलप करने की योजना तैयार की गई है। यहां पर आवासीय और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स लाने के साथ ही ग्रीनरी पर भी फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही पब्लिक यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके, इसके लिए कई एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स भी विकसित किए जाएंगे।

ये है प्लान

एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट के अंतर्गत डेवलपमेंट संबंधी कार्ययोजना तैयार की गई है। इस प्रोजेक्ट को सुल्तानपुर रोड पर भी डेवलप किया जाना है लेकिन पहले चरण में शहीद पथ से किसान पथ के बीच में स्पेस निकालकर इस योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा। एलडीए की ओर से जल्द योजना को इंप्लीमेंट करने के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। एलडीए की ओर से पहले फेज के लिए दो स्थानों का चयन किया गया है। इसमें एक स्थान शहीद पथ पर है और दूसरा सुल्तानपुर रोड के किनारे।

यहां तलाशी जा रही जमीन

शहीद पथ की बात करें तो यहां पलासियो मॉल के पीछे एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट को इंप्लीमेंट किया जाएगा। हालांकि एलडीए की ओर से लुलु मॉल के बैक साइड भी जमीन देखी जा रही है। इसके साथ ही इकाना के आसपास भी योजना के इंप्लीमेंटेशन की संभावना देखी जा रही है। सुल्तानपुर रोड पर एलडीए की ओर से टाउनशिप लाई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर इस कांसेप्ट को इंप्लीमेंट करने की तैयारी हो रही है।

ये मिलेंगी सुविधाएं

1- आवासीय प्लॉट्स या फ्लैट्स

2- शॉपिंग कॉम्प्लैक्स

3- ऑफिसेज

4- फूड जोन

5- एंटरटेनमेंट प्वाइंट्स

6- कॉमर्शियल प्लॉट्स

ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट

एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर पर काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहीद पथ से किसान पथ को भी जोड़ा जाना है। दूसरी तरफ कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू हो गया है। इससे साफ है की एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने के बाद शहीद पथ पर लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। शहीद पथ के दोनों तरफ तेजी से आबादी का विस्तार हो रहा है। अगर यहां पर कोई नई योजना डेवलप होती है तो पब्लिक को बहुत फायदा होगा। इसे ध्यान में रखते हुए एलडीए की ओर से हाईटेक सिटी संबंधी योजना तैयार की गई है।

सुल्तानपुर रोड योजना पर काम शुरू

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड योजना को भी गति देने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर रोड के दोनों तरफ योजनाएं लाई जा रही हैैं। दोनों ही तरफ पब्लिक को फ्लैट्स के साथ प्लॉट्स की सुविधा मिलेगी। एलडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण की दिशा में काम तेज कर दिया गया है। प्रयास है कि अगले साल मध्य तक एक योजना को यहां पर लांच कर दिया जाए। इसके बाद दूसरी योजना को। जिससे पब्लिक के आवास का सपना साकार हो सके। दूसरी तरफ मोहान रोड योजना को लेकर भी एलडीए ने तैयारियां पूरी कर ली हैैं। यहां भी प्लॉट्स का आवंटन ओपन होना है। इस योजना को भी एलडीए हाईटेक तरीके से डेवलप कर रहा है और इस योजना को विशेष रूप से एजुकेशन हब बनाने पर फोकस किया गया है। इस योजना को लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है और काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं बसंतकुंज योजना में भी प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

एलडीए की ओर से कई योजनाओं को डेवलप करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शहीद पथ समेत कई अन्य स्थानों पर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही योजनाओं को इंप्लीमेंट किया जाएगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए