लखनऊ (ब्यूरो)। लव जिहाद के आरोपों के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को हुए फैमिली ड्रामे से काफी हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा बढऩे पर एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने प्रेमी युगल व परिजनों के बीच हो रहे विवाद में शांत कराया और सुरक्षा घेरा बनाकर सरोजनी नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे सरोजनी नगर के एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज ने प्रेमी युगल को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और परिजनों के साथ चौकी पहुंचे। मामले में बाराबंकी के जैदपुर थाना में एफआईआर दर्ज थी। सरोजनी नगर पुलिस ने जैदपुर पुलिस को सूचना दी। जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को अपने साथ लेकर चली गई।

जैदपुर थाना में दर्ज एफआईआर

बाराबंकी के जैदपुर थाना में युवती के पिता ने पांच जुलाई को एफआईआर दर्ज कराई थी कि नैनामऊ बाराबंकी निवासी फहीम नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस को फहीम के पिता नसीर आलम से जांच पड़ताल में पता चला कि फहीम युवती को अपने साथ मुंबई लेकर चला गया था। पुलिस ने दोनों को वापस आने के लिए परिजनों के माध्यम से फहीम से संपर्क किया।

फ्लाइट से लौटे थे मुंबई से

फहीम युवती के साथ सोमवार दोपहर फ्लाइट से मुंबई से लौटा था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को मिल गई थी। फ्लाइट के आने पर एयरपोर्ट के बाहर ही परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। युवती के परिजन उसे अपने साथ ले जाने का दवाब बना रहे थे, वहीं फहीम व युवती इसका विरोध कर रहे थे। परिवार व इन दोनों की बीच हंगामा शुरू हो गया। हंगामा देखकर एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कर्मियों ने परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। मामला बिगड़ा देख सरोजनी नगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पिता का आरोप है कि फहीम ने धोखे से उनकी बेटी से निकाह कर लिया है। पिता का कहना है कि 10वीं में पढऩे वाली उनकी बेटी नाबालिग है और उसका मेडिकल कराया जाए। वहीं दूसरी तरफ, बेटी खुद को 19 साल का बता रही है और वह अपने पिता के साथ न जाकर फहीम के साथ रहने की बात कहती रही। पिता हाथ जोड़कर रोता रहा और इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया।

पुलिस साथ ले गई दोनों को

सरोजनी नगर पुलिस व एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को एयरपोर्ट चौकी ले जाया गया। वहां सारी जानकारी करने के बाद जैदपुर पुलिस से संपर्क किया गया। जैदपुर थाने में फहीम के खिलाफ युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सूचना पर जैदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को अपने साथ लेकर चली गई।