लखनऊ (ब्यूरो)। इटौंजा में रविवार सुबह एक छात्रा की गला दबा कर हत्या कर दी गई। काफी देर तक छात्रा जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच किशोरी का शव झाडिय़ों में पड़े होने की सूचना मिली। बेटी की हत्या किए जाने से आक्रोशित परिवार वालों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वारदात की सूचना पर पहुंचे डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी मौके पर पहुंचे और परिवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

झाडिय़ों में मिला शव

गनेशपुर निवासी मूलचंद्र होमगार्ड विभाग में तैनात हैं। रविवार सुबह करीब सात बजे उनकी बेटी महक (16) घर से निकली थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी देर तक महक के घर नहीं लौटने पर मूलचंद्र उसे तलाशने निकले। घर से कुछ दूर पहुंचने पर ग्रामीणों ने महक का शव झाडिय़ों में पड़ा होने की सूचना उन्हें दी। मूलचंद्र मौके पर पहुंचे, जहां बेटी का शव पड़ा मिला।

गले में चोट के निशान

पिता के मुताबिक महक के कान से खून रिस रहा था और गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। मूलचंद्र ने बताया कि उसकी छह बेटियों में महक पांचवे नंबर पर थी। वह महोना स्थित महामाया कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। होमगार्ड ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है।

पुलिस से भिड़े परिजन

इटौंजा थाने में मूलचंद्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या का झाडिय़ों में छात्रा का शव फेंके जाने की सूचना पर इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बात से परिवार वाले नाराज होकर पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। कुछ देर बाद परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर इटौंजा कुर्सी रोड जाम कर दी। जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

दी थी नए साल की बधाई

मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने होमगार्ड मूलचंद्र और उसकी पत्नी पुष्पा को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का भरोसा दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने प्रदर्शन समाप्त किया। पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि सुबह घर से निकलते समय महक ने कई लोगों को नए साल की बधाई भी दी थी। वह काफी मिलनसार स्वभाव की थी।

गला घोंट कर छात्रा की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पिता मूलचंद्र ने रंजिश की बात से इनकार किया है। हत्या के कारण व हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीम बनाई गई है।

-कासिम आब्दी, डीसीपी उत्तरी