लखनऊ (ब्यूरो)। केंद्र के बाहर जमा लोगों का कहना है कि एक-दो लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होना तो समझ में आता है लेकिन पूरे-पूरे परिवारों का नाम अचानक हट जाना, किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। बीएलओ ने घर-घर जाकर सभी लोगों से उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी ली थी। इसके बाद भी उनके नाम हटा दिए गए हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया है। जिन लोगों के नाम हटे हैं, वे एक धर्म विशेष के ही लोग हैं।
एक घंटे बाद आई नई ईवीएम
बीकेटी विधानसभा के प्राथमिक स्कूल कठवारा में बने बूथों में से बूथ नंबर 177 पर सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसकी जानकारी होने से पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दी। जिसके बाद करीब 40 मिनट के बाद दूसरी ईवीएम मशीन बूथ पर पहुंची। लोगों का कहना था मशीन खराब होने के कारण इस बूथ पर सुबह करीब एक घंटे से अधिक समय तक मतदान प्रभावित रहा।