लखनऊ (ब्यूरो)। क्वीन मेरी में बड़ी संख्या में महिला कैंसर की स्क्रीनिंग करवाने के लिए आती हैं। सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय में सेल्स की अनियमित वद्धि से होता है। आम दिनों में रोजाना यहां पर 15-20 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाती रही है। लेकिन, बीते तीन माह से अधिक के समय से यह स्क्रीनिंग पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते महिलाओं को 15-20 दिनों के बाद आने को कहा जाता है। महिलाएं जब दोबारा आती हैं तो उनको एक बार फिर कर्मचारियों द्वारा आगे की डेट दे दी जाती है। ऐसे में उनको बाहर महंगी जांच करवाने पर मजबूर हो रही है।
अगले माह शुरू होने की उम्मीद
आब्स एंड गाएनी विभागाध्यक्ष डॉ। उमा सिंह के मुताबिक जांच काफी समय से ठप चल रही है। जांच क्यों बंद है, इसके बारे में पैथालॉजी विभाग ज्यादा बेहतर बता सकता है। लेकिन, उम्मीद है कि जांच अगले माह से शुरु हो जायेगी। वहीं, पैथालॉजी विभागाध्यक्ष डॉ। उमा शंकर सिंह के मुताबिक विभाग में सर्वाकल स्क्रीनिंग के लिए पैप स्मीयर जांच बंद है। क्योंकि जांच के लिए जरूरी रिजेंट खत्म हो गया है। रिजेंट के लिए डिमांड काफी पहले भेजा जा चुका है। लेकिन, कब तक मिलेगा इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकते है।
ये हैं लक्षण
- बच्चेदानी से गंदे पानी का रिसाव
- अनियमित महावारी
- कमर व पैर में अधिक दर्द रहना
- पेशाब में रुकावट
- भूख न लगना
- वजह कम होना
ऐसे करें बचाव
- नियमित जांच करवाएं
- गुप्तांगों की सफाई का ख्यान रखें
- वैक्सीन लगवाएं
- कोई लक्षण नजर आये तो डॉक्टर को दिखाएं

कैंसर स्क्रीनिंग की जांच बंद चल रही है। उम्मीद है कि अगले माह से जांच शुरू हो जायेगी।
डॉ उमा सिंह, एसओडी आब्स एंड गाएनी

रिजेंट खत्म हो गया है। इसके लिए डिमांड भेजी जा चुकी है। लेकिन, कब तक आयेगा कह नहीं सकते।
डॉ उमा शंकर सिंह, एचओडी पैथालॉजी