लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित समिट बिल्डिंग में आए दिन हंगामा का मामला सामने आता है। बावजूद इसके यहां पर कोई सख्त नियम नहीं बनाया जा रहा है। शुक्रवार देर-रात एक बार फिर नशे को लेकर यहां पर जमकर हंगामा हुआ और लात घूसे चले। खाने के लिए पहुंचे दो दोस्तों को 10-15 लोगों ने जमकर पीटा। बोतले, लोहे के रॉड और कुर्सियां चलीं। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने 15 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बनती धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पीछे से किया हमला

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी टीजी रोड के रहने वाले शिव त्यागी विभव खंड में रहते हैं। वह यहां पर एक कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात दोस्त आकाश सिंह के साथ समिट बिल्डिंग में स्थित एक बार रेस्टोरेंट में गए थे। वहां दोस्त के साथ खाना खाया। खाने के बाद बाहर निकल रहे थे इस बीच पीछे से किसी ने बोतले फेंककर मारी गई। आकाश के सिर पर बोतल लगी और वह गिर गया। घटना से बार में भगदड़ मच गई। आरोप है कि इस दौरान 10 से 15 लोग आ गए और हमला बोल दिया।

कर्मचारियों ने किया बीच बचाव

रॉड से पीटने लगे, हमले में साथी आकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह बार के कर्मचारियों ने दखल देकर हमलवारों से बचाया। वहीं, विभूतिखंड थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी। मामले में बार समेत अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। हमलावरों के खिलाफ बनती धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।