लखनऊ (ब्यूरो)। विकासनगर थाने में एक महिला ने पति और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति की मौजूदगी में घर आए दोस्त ने उससे अश्लील हरकत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विकास नगर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अलीगंज सेक्टर-एल निवासी महिला की शादी वर्ष 2000 में रायबरेली के किशुनपुर निवासी यशमान सिंह से हुई थी। आरोप है कि ससुराल में अधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। पति ने उसके करीब तीन लाख के जेवर भी बेच दिए हैं। इसका विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने जब दो बेटियों को जन्म दिया, इसके बाद उसे कई तरह की यातनाएं दी जाने लगीं।

पिटाई कर घर से निकाला

महिला का आरोप है कि पति यशमान अपने दोस्त संग घर पर शराब पी रहा था। इसी बीच पति की मौजदूगी में वह अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला के पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा है।

******************************************

बार में तोड़फोड़ करने वाली युवतियों पर एफआईआर

विभूतिखंड थानाक्षेत्र के अंतर्गत समिट बिल्डिंग में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से बदसलूकी कर मारपीट करने के आरोप में दो युवतियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

बाहर जाने को लेकर हंगामा

विभूतिखंड थाना प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक, समिट बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर वाइड बार नाइट क्लब है। क्लबकर्मी सूरज सिंह ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात दो युवतियां कुछ लोगों के संग बार में आई थीं। इसके बाद उन्होंने बियर का आर्डर दिया। हालांकि, कर्मचारियों ने रात 12.30 बजे बार बंद किए जाने का हवाला देते हुए सभी से बाहर जाने को कहा, लेकिन युवतियां हंगामा करने लगीं। समझाने पर युवतियों ने बार कर्मचारियों से मारपीट कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके साथ ही बिल देने से भी मना कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना से जुड़ी फुटेज के आधार पर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाली युवतियों को पुलिस तलाश रही है।