लखनऊ (ब्यूरो) । करियर पाथ वे सेमिनार के दूसरे दिन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अमृता विश्व विद्यापीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ। शौर्य कटप्पा, मोटीवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने दीप जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की।
बदल रही है इंजीनियरिंग
सेमिनार की शुरुआत में अमृता विश्व विद्या पीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही करियर के सफलता पाने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं। इस बारे में बताया। इस दौरान इंटरैक्टिव सेशन में स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए। सेमिनार दो सेशन में आयोजित हुआ। चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स को फ्यूचर टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। एंकर शिवम शुक्ला ने इस दौरान दोनों सेशंस को मॉडिरेट किया।
एक्सपट्र्स ने दिए मंत्रा
अमृता विश्व विद्या पीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य ने अपने संबोधन के दौरान स्टूडेंट्स को सलाह दी कि अपने करियर में क्या करना है, खुद ही तय करें। जरूरी नहीं इंजीनियरिंग ही करें, साइंस एंड रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर सहित कई सारे ऑप्शंस आज स्टूडेंट्स के लिए मौजूद हैं। फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स के स्टूडेंट्स के लिए जिन्हें वह एक्सप्लोर कर सकते हैं, लेकिन सही करियर चुनने से पहले अपना स्पेशलाइजेशन किस फील्ड में करना है यह तय करना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्हें यह पता करना होगा कि उनका रूझान किस ओर है। इस दौरान एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूट डेवलप करने पर जोर दिया। साथ ही मैथ्मेटिक्स में अच्छा होने पर करियर में होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी।
खुद अलग तरह से सोचें
करियर पाथ वे सेमिनार के दोनों सेशन में मोटीवेशनल स्पीकर और काउंसलर तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स के साथ इंट्रैक्शन किया। इस दौरान काफी सवाल जबाब भी स्टूडेंट्स की ओर से किये गये। उन्होंने स्टूडेंट्स को कई बेहतर ट्रीक के माध्यम से सोचने और समझने की क्षमता को परखा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा समय में करियर तय करते समय किन बातों का ध्यान रखना है। उन्होंने बदलते परिवेश के साथ इंडस्ट्री में किस तरह के स्किल की जरूरत है, इसकी जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी। साथ ही टेक्नोलॉजी में आने वाले बदलावों के बारे में स्टूडेंट्स को विस्तार से बताया। साथ ही स्टूडेंट्स को नए नजरिए के साथ फोकस करने के लिए कहा।
पैनडेमिक के बाद क्या आए बदलाव
सेमिनार के दौरान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आए बदलावों पर चर्चा करते हुए एक्सपट्र्स ने कोरोना काल के बाद आए टेक्नोलॉजी में हुए बदलावों के बारे में भी समझाया। काम करने के बदले हुए तौर तरीकों पर भी चर्चा की गई। संक्रमण काल के बाद टेक्नोलॉजी एंड साइंस में क्या फ्यूचर है? कौन-कौन सी नई ब्रांच हैं, जो फ्यूचर में काफी ग्रो करने वाली हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स को एक्सपट्र्स ने कई अहम जानकारियां दीं।
लकी ड्रा जीत कर मिली खुश
करियर पाथ वे समिनार के दोनों सेशन में लकी ड्रा भी हुए, जिसमें विनर्स को प्राइस दिए गए। पहले और दूसरे दोनों सेशन को मिलाकर लकी ड्रा के जरिए छह विनर्स चुने गए। लकी ड्रा निकालने के लिए स्कूल्स के टीचर्स ही आगे आए, उन्होंने मंच पर एक के बाद एक लकी ड्रा निकाले। पहले सेशन में सार्थक, अकांक्षा और सपना लकी ड्रा के विजेता बनें तो वहीं दूसरे सेशन में नितिन, गंगा और आदिब ने लकी ड्रा जीता।

बच्चों ने किये सवाल, एक्सपर्ट ने दिए जवाब
सवाल- बायो लेने वाला सिर्फ मेडिकल व मैथ्स लेने वाला इंजीनियरिंग ही क्यों करता है?
जवाब- आपने साइंस लिया तो आप इंजीनियर भी बन सकते हैं अपने को एजुकेशन के दायरे में मत बांधें। बहुत से बच्चे कंफ्यूज रहते हैं कि 12वीं के बाद क्या करें। वो मैथ्स लेते हैं मगर उसके बाद नहीं पढऩा चाहते। उनसे बस यही कहना है कि वो अपने को एक्सपोर करें, आप इंजीनियरिंग करते हुए राइटर्स भी बन सकते हैं जिसमें संतुष्टि मिले, उसमें काम करें।
सवाल- कंप्टीशन की तैयारी जरूरी है या क्रिएटिव काम करना?
जवाब- क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है, उसके साथ आपकी मेहनत भी नजर आनी चाहिए। अगर आप एक आइसक्रीम बेच रहें तो उसको ऐसे बेचें कि लोगों को लगे इससे अच्छी आइसक्रीम कोई नहीं है। इसमें क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है।

इन स्कूलों के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
बाल निकुंज गल्र्स एकेडमी
बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल
बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग
विसडम वे प्रोग्रेसिव इंटर स्कूल
न्यू वे पब्लिक इंटर कॉलेज