चलत मुसाफिर मोह लियो रे गाना गाकर नीलोत्पल ने ऑडियंस को मोह लिया था। वहीं सत्येन्द्र के रंग बरसे सांग ने जजेज से उनके लिए खूब नंबर दिलाए। सबको फैसले का इंतजार था पर इकतारा के फाइनल राउंड में हुए नेक टू नेक काम्पटीशन में दोनों परफामर्स ने ऐसा समां बांधा कि विनर के डिसीजन के लिए दोनों को फिर से अपने जलवे दिखाने पड़े।

एक बार फिर से दोनों सिंगर्स ने नैन मिल जईहैं सांग पर परफार्ममेंस दी। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच मे जबरदस्त मुकाबला चला। ऑडियंस के बीच से नीलोत्पल के लिए जोरदार सपोर्ट था पर जैसा कि जजेज ने कहा आज का दिन सत्येंद्र के साथ था। नैन मिल जईहैं पर नीलोत्पल कुछ असहज नजर आए और जजेज ने सत्येंद्र को विनर के लिए राइट च्वाइस माना।

विनर के अनाउंसमेंट के साथ जजेज ने नीलोत्पल और इब्रा को भी चमकता सितारा करार दिया। अमृतसर से आए पलबिंदर के चपा चपा चरखा चले सांग पर दर्शक हॉल में झूमते नजर आए तो इलाहाबाद से आई ज्योति फाइनल फोर में न पहुंचने के बाद भी अपनी डिमांड के चलते स्पेशल परफार्मेंश के लिए बुलाई गईं।

इलाहाबाद के ही शिवम और गोरखपुर के अमान के जोरदार परफार्मेंश पर हॉल में जो व्हिसलिंग हुई कि एक बारगी ऐसा लगा कि आज का ताज इन्हीं के सर सजेगा। वहीं सबसे कम उम्र के रितुराज और व्हील चेयर के साथ स्टेज पर पहुंची लखनऊ की मौसमी के गाने ने लखनवाइट्स की तालियां जम कर बटोरीं।

करीब साढ़े तीन घंटे तक संत गाडगे ऑडिटोरियम में चले इकतारा के ग्रांड फिनाले के इस काम्पटीशन में वह सब दिखा जो एक बेहतरीन फिल्म में हो सकता था। रोमांच, इमोशन, प्यार, कन्फ्यूजन और सबके लिए भरपूर इंटरटेनमेंट। प्रोग्राम खत्म होने पर भी दर्शकों का मन तो नहीं भरा पर हॉल से निकलते समय किसी ने कह ही डाला कि इकतारा का यह फिनाले देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि यंगस्टर्स के लिए यह प्रोग्राम फोक के प्रति नया नजरिया विकसित करेगा। और यही तो था आईनेक्स्ट लाइव का मोटो।

इकतारा ग्रांड फिनाले से जुड़े वीडियो और फोटो देखने के लिए क्लिक करें