रुपये 100 प्रति किलो

गवर्नमेंट ने सब्सिडी वाली और बिना सब्सिडी वाली गैस की कीमत तय कर दी हैकंज्यूमर्स को सब्सिडी वाली गैस 30 रुपये 10 पैसे प्रति किलो और बिना सब्सिडी वाली गैस 62 रुपये 39 पैसे प्रति किलो मिलती हैकॉमर्शियल गैस का रेट 83 रुपये 10 पैसे किलो हैलेकिन डोमेस्टिक सिलेंडरों से पांच किलो के छोटे सिलेण्डरों में गैस भरने के लिए 100 रुपये से 125 रुपये प्रति किलो तक वसूले जाते हैं

नहीं देते छोटे सिलेण्डरों का कनेक्शन

पांच किलो के छोटे सिलेण्डरों का कनेक्शन एजेंसियां नहीं देतीहालांकि अधिकारियों का दावा है कि सभी एजेंसियों पर छोटे सिलेण्डरों की अवेलेबिलिटी हैलेकिन इन एजेंसियों के पास छोटे गैस सिलेण्डरों के कनेक्शन ना के बराबर हैं

घरेलू सिलेण्डर का भी नहीं मिल रहा कनेक्शन

ऐसा नहीं है कि सिर्फ छोटे सिलेण्डरों के कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैंबल्कि डोमेस्टिक कनेक्शन भी एजेंसियां नहीं दे रही हैंकंज्यूमर्स को अलग-अलग रीजन बताकर वापस कर दिया जाता हैयहां तक कि एजेंसियां फॉर्म तक सबमिट नहीं करतीं

पांच लाख से ज्यादा कस्टमर्स

लखनऊ में अभी तीनों मेन कंपनियों इण्डेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस की कुल साठ एजेंसियां हैंइनके कुल पांच लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स हैंवहीं कॉमर्शियल गैस कनेक्शन भी हजारों में हैं.

घट गयी सिलेण्डर की खपत

पिछले साल के रिकार्ड के मुताबिक, गैस कनेक्शंस में तीन परसेंट की ग्रोथ थीलेकिन इस वक्त ना सिर्फ लखनऊ में बल्कि पूरे देश में 10 परसेंट ग्रोथ डाउन हो गयी हैइसके पीछे मेन कारण केवाईसी फार्म भरवाया जाना और सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या तय कर देना माना जा रहा है.

सिलेण्डरों की है शॉटेज

गैस कंपनियों को जर्जर सिलेण्डरों की काफी शिकायत मिल रही थीशिकायत के बाद कंपनियों ने पुराने हो चुके सिलेण्डरों को रीफिल करना बंद कर दियाइससे विभिन्न कंपनियों के 50 हजार से ज्यादा सिलेण्डर मार्केट से कम हो गयेसेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम के तहत कुछ नयी एजेंसियां खोल दी गयी, जहां सिलेंडरों की सप्लाई शुरू कर दी गयीइसका सीधा असर नये कनेक्शन पर पड़ा और एजेंसियों ने नये कनेक्शन पर फिलहाल रोक लगा दी

घरेलू सिलेंडरों का कॉमर्शियल यूज

गवर्नमेंट ने सिलेंडर्स की कैटेगरी तय कर रखी हैबावजूद इसके कॉमर्शियल कामों में डोमेस्टिक सिलेण्डर्स का यूज किया जा रहा हैहोटल से लेकर चाय की दुकान तक पर इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा हैरोड के किनारे बन रहे टैंक की वेल्डिंग करने के लिए भी डोमेस्टिक सिलेण्डर का यूज किया जा रहा है

गाडिय़ों में भी यूज होता है घरेलू सिलेण्डर

डोमेस्टिक सिलेण्डरों का यूज गाडिय़ों में भी हो रहा हैइसके पीछे मेन वजह एलपीजी गैस रीफिलिंग स्टेशन की शहर से दूरी हैशहर में सिर्फ दो एलपीजी रीफिलिंग स्टेशन हैंएक आलमबाग में और दूसरा सीतापुर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पासऐसे में वहां तक पहुंचने के लिए अक्सर गैस खत्म हो जाती है जिससे बचने के लिए डोमेस्टिक सिलेंडरों से गाडिय़ों में रीफिल करना पड़ता है.

20 से 25 हजार कनेक्शन बंद

गवर्नमेंट ने सभी गैस कंपनियों को केवाईसी फार्म भरने के लिए कहा थाइसकी लास्ट डेट 30 मई तय की गयी थीसूत्रों की मानें तो लगभग 25 हजार कनेक्शन ऐसे थे जिन्होंने अब तक केवाईसी फार्म फिल नहीं किया था

बुकिंग में कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं

सब्सिडी वाले सिलेंडरों की लिमिट तय होने के बाद बुकिंग के लिए 21 दिन का जो रिस्ट्रिक्शन रखा गया था उसे खत्म कर दिया गया हैहालांकि दो सिलेण्डरों के बीच का यह रिस्ट्रिक्शन गैस एजेंसियों ने अपने हिसाब से फिक्स किया था

यह खतरनाक है

डोमेस्टिक सिलेण्डरों का कॉमर्शियल यूज खतरनाक हो सकता हैवजह यह है कि जो कॉमर्शियल सिलेंडर होता है उससे से गैस अधिक मात्रा में निकलती है और उसके लिए दूसरे रेगुलेटर का यूज किया जाता हैलेकिन डोमेस्टिक सिलेण्डर में कॉमर्शियल रेगुलेटर लगाने पर गैस ज्यादा स्पीड में निकलती है जिससे सिलेण्डर फ्रीज होने लगता है और वह खतरा पैदा कर सकता है

यह हैं रेटस

सिलेंडर कैटेगरी न्यू रेट ओल्ड रेट

14.2 केजी सब्सिडाइज 427.50 रुपये 425.00 रुपये

14.2 केजी नॉन सब्सिडाइज 886.00 रुपये 850.00 रुपये

19 केजी कॉमर्शियल 1579.00 रुपये 1517.50 रुपये

क्या कहते हैं अधिकारी

छोटे सिलेण्डरों के कनेक्शन हर गैस एजेंसी पर उपलब्ध हैंलेकिन ऐसे कनेक्शनों की संख्या नाम मात्र हैंछोटे सिलेण्डरों के कनेक्शन की डिमांड काफी कम हैजहां तक इललीगल ओपेन रीफिलिंग की बात है तो इसके लिए समय समय पर ऑपरेशन चलाया जाता है

- डीपी सिंह, प्रेसीडेंट, आल इण्डिया एलपीजी डिस्ट्रिब्यूशन फैडरेशन, यूपी.

छोटे सिलेंडरों की अवैध रीफिलिंग की शिकायत अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगीअभी मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है.

- ओपी राय

एडीएम, सिविल सप्लाई