- बीबीएयू में आज से शुरू होगा एंट्रेंस एग्जाम

LUCKNOW: बीबीएयू में यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का पहला चरण 28 सितंबर को संपन्न होगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए लखनऊ में 13 ऑनलाइन सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां 4006 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। बीबीएयू के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। कुक्षेन्द्र मिश्रा ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए देश के 23 राज्यों के 35 शहरों में सेंटर्स बनाए गए हैं। प्रदेश में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी में सेंटर्स बने हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 और दूसरी दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। सभी सेंटर्स पर करीब 10 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

वापस होगा पैसा

प्रो। मिश्रा ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम से पहले सभी सेंटर्स पर स्टूडेंट्स की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। अगर किसी स्टूडेंट्स में बुखार, खांसी आदि कोरोना के लक्षण पाए गए तो उन्हें एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स का प्रवेश शुल्क वापस किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इसकी सूचना दी जा चुकी है।

बाक्स

राजधानी में बनाए गए सेंटर

1. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, ओमेक्स सिटी, निकट अंबेडकर विश्वविद्यालय

2. आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, आजादपुरम निकट सीआरपीएफ कैंपस, बिजनौर

3. उत्कर्ष श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल, निकट शेखर होटल, चिनहट

4. टेच टेस्टिंग सॉल्यूशन, ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग नंबर 8, कानुपर रोड

5. आई फैक्ट एकेडमी, निकट होटल ब्लो जॉब रिजल्ट, निकट जुग्गौर रेलवे स्टेशन, फैजाबाद रोड

6. आर लिटिल एंजेल होम, थर्ड फ्लोर सिटी, डी 525, जी सेक्टर, डीआई एलडीए कॉलोनी निकट शनि मंदिर, कानपुर रोड

7. सिनको लर्निग सेंटर, थर्ड फ्लोर, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड

8. शिवगंगा टॉप टैच, विपुलखंड 6, गोमती नगर

9. एपी कंप्यूटर, आईआईएम रोड, प्रबंधनगर, निकट उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी

10. शुभम फाउंडेशन, प्रथम तल निकट स्पो‌र्ट्स कॉलेज, ओपीपी भारत गैस प्लांट, कुर्सी रोड

11. विद्या इंफोटेक एग्जाम सेंटर, एस पब्लिक कॉलेज, निकट रेलवे ब्रिज, रायबरेली रोड

12. मास्टर कंसल्टेंसी सर्विसेज, 140 दुर्गापुर, भरवारा क्रासिंग, निकट स्प्रिंग डेल स्कूल, गोमती नगर

13. स्टार ऑनलाइन सॉल्यूशन, आरजेएस कॉम्प्लेक्स, शेरवानी नगर सीतापुर रोड