लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सभी कॉलोनियों को स्वच्छ रखने के लिए जिला प्रशासन स्तर से कदम उठाने की तैयारी की गई है। इसी कड़ी में सभी कॉलोनियों में आर्गेनिक और इन आर्गेनिक बकेट का वितरण किया जाएगा। जिससे घरों से निकलने वाले आर्गेनिक और इन आर्गेनिक वेस्ट का प्रॉपर निस्तारण कराया जा सके। इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं।

कॉलोनी पहुंचकर किया संवाद

मंडलायुक्त एवं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रविवार को एल्डिको ग्रीन कालोनी पहुंचे और यहां पर लोगों से संवाद कर उन्हें आर्गेनिक और इन आर्गेनिक बकेट के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों द्वारा दोनों तरह के बकेट के यूज से भी लोगों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही अधिकारियों की ओर से दोनों तरह के बकेट का वितरण भी किया गया। उनके द्वारा लोगों से अपील की गई है कि घरों से निकलने वाले वेस्ट को डस्टबिन में ही डालें। किसी भी सूरत में रोड पर वेस्ट न फेंके। ऐसा करने से शहर तो गंदा नजर ही आता है साथ ही बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडराने लगता है।

ये रखें आर्गेनिक बकेट में

मंडलायुक्त ने लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि आर्गेनिक बकेट में सब्जी अपशिष्ट, बगीचा अपशिष्ट, खराब भोजन, चिकन पंख, फूल एवं फल के छिलके और बीज एवं प्रयुक्त चाय की पत्तियां आदि डाली जा सकती हैैं।

ये रखें इन आर्गेनिक बकेट में

इन ऑर्गेनिक बकेट में कागज, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक बैग, चॉकलेट रैपर, टूटे हुए कांच की वस्तुएं, लकड़ी के सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, सेनेटरीए नेपकिन इत्यादि डाल सकते हैैं।

राजधानी में लगेगा सीएनजी प्लांट

मंडलायुक्त ने बताया कि राजधानी में जल्द ही बायो सीएनजी का जो प्लांट लगने जा रहा है, वह तभी सफल होगा, जब मिक्स कूड़ा ना जाए। गीला कूड़ा बायो सीएनजी के लिए चला जाएगा और सूखा कूड़ा अलग चला जाएगा। अगर मिक्स कूड़ा जाता रहा तो प्लांट शोपीस बनकर रह सकता है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाढ़ा नीला, हरे कलर के डस्टबिन ही वितरित किए जाएं। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि घरों से सूखा और गीला वेस्ट अलग-अलग तरीके से कलेक्ट हो। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि जो कॉलोनियां अभी हैैंडओवर नहीं हुई हैैं, वहां भी पब्लिक को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा साथ ही डस्टबिन भी वितरित किए जाएंगे। लोगों से अपील की जाएगी कि सूखा और गीला वेस्ट घर के अंदर ही अलग-अलग रखें, जिससे निगम कर्मी आसानी से उन्हें कलेक्ट कर सकें।

आरडब्ल्यूए से समंवय

मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि सभी अपार्टमेंट्स में भी उक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके लिए जिन अपार्टमेंट्स में आरडब्ल्यूए गठित हैैं, उनसे समंवय स्थापित किया जाएगा और जहां आरडब्ल्यूए नहीं है, वहां पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से संपर्क कर उन्हें वेस्ट के संबंध में जागरूक किया जाएगा, जिससे अपार्टमेंट्स में भी स्वच्छता नजर आए।