लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में नए वीसी को लेकर हलचल तेज हो चुकी है, क्योंकि फाइनल सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके तहत शार्ट लिस्टेड पांच कैंडिडेट्स के इंटरव्यू गवर्नर द्वारा लिए जा चुके हैं। इसमें सभी कैंडिडेट्स राजधानी के ही हैं। उम्मीद है कि 8-9 अगस्त तक परिणाम की घोषणा हो जाएगी।

पांच लोगों के हुए इंटरव्यू

केजीएमयू के वर्तमान वीसी डॉ। बिपिन पुरी का कार्यकाल 9 अगस्त को समाप्त हो रहा है। गवर्नर हाउस द्वारा वीसी पद के लिए आवदेन मांगे गये थे। जिसमें देशभर से करीब 35 डॉक्टरों द्वारा आवेदन किया गया था। स्क्रीनिंग के बाद 10 डॉक्टरों का चयन किया गया था। स्क्रीनिंग कमेटी ने इनसे बात करने के बाद फाइनल 5 आवेदकों के नाम गर्वनर के पास भेजे, जिनका इंटरव्यू लिया जा चुका है।

वीसी के लिए जोर आजमाइश जारी

केजीएमयू वीसी पद के लिए कई बड़े डॉक्टरों ने जोर आजमाइश की है। वहीं, इंटरव्यू के बाद सभी अपना-अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। इसमें केजीएमयू के दो बड़े विभाग की एक महिला व एक पुरुष एचओडी भी शामिल हैं। इनमें से एक पूर्व में भी आवेदन कर चुके हैं। इसके अलावा एक मेडिकल संस्थान की निदेशक भी रेस में हैं, जबकि एक मेडिकल यूनिवर्सिटी के मौजूदा वीसी के अलावा पीजीआई में वरिष्ठ डॉक्टर भी दौड़ में शामिल हैं।

****************************************

पैरा मेडिकल छात्रों ने रोड सेफ्टी के प्रति किया जागरूक

केजीएमयू में पैरा मेडिकल विज्ञान संकाय द्वारा रोड सेफ्टी वीक के अवसर पर शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों को सड़क पर वाहन चलाने सबंधी नियम, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने के फायदे एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के सबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नुक्कड़ नाटक द्वारा ओपीडी एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। साथ ही इस कलाम सेंटर में वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से शहर अथवा शहर के बाहर वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहनने से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया।

दूसरों को भी करें जागरूक

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर रविंद्र नाथ तिवारी, एसीपी लखनऊ ने कहा कि ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक का क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए। नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग कारों के साथ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। वहीं, डीन पैरा मेडिकल प्रो। अनिल निश्चल ने छात्रों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किये जाने पर जोर देते हुए कहा की रोज होने वाली दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों में सबसे बड़ा दायरा रोड दुर्घटनाओं का है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की वो भी समाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें। कार्यक्रम में पैरामेडिकल के 400 से अधिक छात्रों को जागरूक किया गया।