लखनवाइट्स भी अब फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट हो रहे हैं। पिछले एक साल के दौरान राजधानी में बारबेरियन, तलवाल्कर्स, गोल्ड जैसी कई अन्य नेशनल लेवल की फिटनेस कंपनियों ने अपने सेंटर ओपन किए हैं। कई अन्य अभी आने की तैयारी मे हैं। इनकी वार्षिक फीस 12 हजार से 24 हजार के बीच है। फिर भी जिम में भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।
गल्र्स और ब्वायज दोनों ही अब फिटनेस के प्रति अलर्ट हैं। अभी तक सिर्फ बॉडी बिल्डिंग के लिए लोग जिम जाते थे। लेकिन अब धारणा बदली है। अब यंगस्टर्स वेट और बॉडीशेप मेनटेन करने व बीमारियों से बचने के लिए जिम ज्वाइन कर रहे हैं। इसके कारण बड़ी फिटनेस कंपनियां अब लखनऊ में तेजी से इन्वेस्ट कर रही हैं।
Everything for fitness
हाल ही में तलवाल्कर्स ने भी अपने दो फिटनेस सेंटर लखनऊ में ओपन किए हैं। जिसमें से एक डालीबाग और एक आशियाना मे है। डालीबाग सेंटर की ब्रांच मैनेजर रीना आर विंटर कहती हैं कि लखनऊ के लोग फिटनेस को लेकर काफी सजग हो रहे हैं। लोग फिटनेस को लेकर इन्वेस्ट करने में भी पीछे नहीं हैं। यंगस्टर्स आसानी से इन्वेस्ट कर रहे हैं और 15 दिन में ही 150 से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं और डेली वर्कआउट करते हैं। रीना कहती हैं कि तलवाल्कर्स ने पिछले एक साल में 107 कंपनी आउटलेट यूपी में खोले हैं। रीना कहती हैं आफिस गोइंग पीपल्स अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा कांशियस रहते हैं। ऐसे कई लोग हैं जिनके साथी उन्हें चिढ़ाने लगे। इसके बाद उन्होंने जिम ज्वाइन करना जरूरी समझा। पहले उनके पास जिम के लिए समय नहीं था लेकिन अब वह इसे कतई मिस नहीं करते। शिवांग के अनुसार उन्होंने एक माह के दौरान 3 किलो से ज्यादा वेट लॉस किया।
Control करते हैं BP और अन्य बीमारियां
नेशनल चेन बारबेरियन ने भी मिठाई वाला चौराहा गोमती नगर में अलकेमिस्ट के नाम से अपनी ब्रांच ओपन की है। अलकेमिस्ट फिटनेस सेंटर के डॉ। उत्कर्ष शाही कहते हैं कि यंगस्टर्स सिर्फ बॉडी बिल्डिंग के लिए नहीं आते हैं। अब फिटनेस और स्मार्टनेस सबसे जरूरी चीज हो गई है। वहीं मिडिल एज ग्रुप के लोग अपनी बीमारियों से बचने के लिए जिम ज्वाइन कर रहे हैं। बीपी, ब्लड शुगर और ओबेसिटी से बचने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। यहां पर ट्रेनर और डॉक्टर दोनों उनकी फिटनेस के लिए अवलेबल हैं।
उन्होंने बताया कि अब लोग अपने बच्चों को भी जिम ज्वाइन करा रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में बच्चे ओबेसिटी का शिकार हो रहे हैं। डॉ। उत्कर्ष के अनुसार हर माह लगभग 1000 लोग रजिस्ट्रेशन कराते हैं जिसमें 4 से 5 सौ लोग रेगुलर आते हैं।
महानगर में इंटरनेशनल जिम गोल्ड ने अपना सेंटर ओपेन किया है। जिसकी फीस सबसे ज्यादा है। वहीं यूटोपिया और वीएलसीसी फिटनेस सेंटर की ब्रांचेज भी लखनऊ में हैं।