लखनऊ (ब्यूरो)। आईपीएल का क्रेज इन दिनों शहर के खेल प्रेमियों पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। शनिवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम के आसपास रूट डायवर्जन के साथ ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक स्टेडियम के आसपास रूट बदला रहेगा। वहीं, मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले एंट्री दी जाएगी। मैच को शाम 7.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। दो साल के बच्चे का भी टिकट लेना होगा।

शहीदपथ पर नहीं चलेंगे ऑटो व ई-रिक्शा

ई-रिक्शा और ऑटो शहीद पथ और सर्विस लेन पर नहीं चलेंगे। अर्जुनगंज से आने वाले ई-रिक्शा और ऑटो अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होकर जी-20 तिराहा से गोमतीनगर की ओर जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की ओर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ से 500 मीटर एरिया में सवारी उतारी व बैठाई नहीं जाएंगी।

रोडवेज और निजी बसों के लिए

- शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज और प्राइवेट बस सहित अन्य वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक रूट से वाहन निकाले जायेंगे। निजी वाहनों, किराये की टैक्सी और कार पर रोक नहीं होगी।

- सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। अर्जुनगंज, कैंट की तरफ से आने वाले वाहन कटाई पुल से मुड़ेंगे।

सिटी बसें

मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़ियां और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच में नहीं रुकेंगी। ये सड़क की दायीं ओर ही चलेंगी।

कैब की यह रहेगी सुविधा

सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर कैब चालक सवारी नहीं बैठाएंगे। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की ओर से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे और पीएचक्यू के सामने से जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की ओर जाएंगे।

वाहन पार्किंग की व्यवस्था

पास वाले वाहन अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जिनके पास वाहन पास नहीं है, वे अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियो मॉल में पार्किंग दी जाएगी। प्लासियो मॉल की पार्किंग भरने पर वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग सुविधा होगी।

दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग

- दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियो माल के पीछे पार्क कराये जाएंगे।

- वीवीआईपी और वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस मॉल और पीएचक्यू के पीछे वाली सड़क पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास वाहन पार्क नहीं होंगे।

- प्लासियो माल के सामने या स्टेडियम के सामने इधर-उधर अवैध पार्किंग करने पर गाड़ी टो कर ली जाएगी।

ऐसे दिखेगा पार्किंग का मैप

टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा, जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप के साथ में दिखेगा।

आज काउंटर नहीं खुलेगा

- वीआईपी के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों को स्टेडियम में जाने की अनुमति बिना पास नहीं होगी। बिना हार्ड कॉपी के टिकट के स्टेडियम में एंट्री नहीं होगी। मैच के दिन कोई काउंटर नहीं खुलेगा।

बाहर निकलने पर एंट्री बैन

- मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले एंट्री शुरू हो जाएगी। अंतिम प्रवेश मैच की दूसरी पारी के बीच तक दिया जाएगा। स्टेडियम से निकलने के बाद दोबारा आने की अनुमति नहीं रहेगी।

यहां होगा पिक एंड ड्रॉप

पीएचक्यू, यूपी 112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी पिक एंड ड्राप स्टैंड होगा। यहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे। कोई व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम में प्रवेश नहीं करेगा, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्टेडियम में ये ले जाना बैन

- सिक्के

- ईयरफोन

- ज्वलनशील पदार्थ

- ट्रांजिस्टर

- फेंकने वाले सामान

- सिगरेट

- गुटखा

- शस्त्र

- बोतल

- धातु के डिब्बे

यहां मिलेगा मैच का टिकट

ऑफलाइन टिकट फिनिक्स प्लासियो, मॉल, हजरतगंज सप्रू मार्ग टिलसिम स्टोर के बाहर मिलेगा। इसके अलावा बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी, समिट बिल्डिंग विंटेज मशीन और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर तीन आउटलेट पर सुबह 11 बजे से टिकट मिलेगा। साथ ही बुक माई शो पर भी ऑनलाइन टिकटों की ब्रिकी जारी रहेगी।