लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार कई सालों के इंतजार के बाद लखनऊ महमूदाबाद स्टेट हाईवे का एक बड़ा हिस्सा स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी से जगमग होने जा रहा है। पिछले कई सालों से यहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से यहां पर रात के वक्त अंधेरा रहता था और हादसा होने का डर बना रहता था।

मामा चौराहे से डंडईया

लखनऊ महमूदाबाद स्टेट हाईवे के अंतर्गत मामा चौराहे से डंडईया तक करीब 600 मीटर का एक हिस्सा है, जो करीब तीस से अधिक सालों से अंधेरे में डूबा हुआ था। हैरानी की बात तो यह रही कि अति व्यस्त पैच होने के बावजूद यहां पर किसी भी जिम्मेदार की ओर से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करवाने के लिए कवायद नहीं की गई।

विभागों के बीच उलझा मामला

कुर्सी रोड सृष्टि अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और हाल में ही एलडीए में आयोजित समाधान दिवस में भी मंडलायुक्त, डीएम के सामने समस्या रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत कराया गया था। पहले तो सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी से दूरी बनाई लेकिन बाद में अंतत: नगर निगम की ओर से उक्त स्थान पर नए खंभे लगवाकर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया गया है और इस संबंध में भी टेंडर किया जा रहा है।

स्ट्रीट लाइट से मिलेगी राहत

उक्त चिन्हित प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइट लग जाने से यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन सवारों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जब यह एरिया जगमग हो जाएगा तो निश्चित रूप से हादसा होने का खतरा भी समाप्त हो जाएगा। मामले को उठाने वाले विवेक का कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही नए खंभे और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा।