लखनऊ (ब्यूरो)। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही जेईई मेन्स परीक्षा के पहले दिन बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए पेपर-2 का आयोजन किया गया। पेपर देकर निकले छात्रों ने कहा कि उन्हें पर्याप्त समय मिला, प्रश्न पत्र में कोई त्रुटि नहीं थी। सामाजिक दूरी के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कराया गया। पेपर का स्तर मध्यम रहा, मैथ सेक्शन में कैलकुलस व वेक्टर, 3डी ज्योमेट्री आदि से सवाल पूछे गए थे। चूंकि जेईई मेन्स 2022 का पेपर सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था, इसलिए छात्रों को प्रश्न पत्र हाथ में नहीं मिला। छात्रों ने बताया कि मैथ खंड में कुछ प्रश्न थे जिन्हें हल करना थोड़ा मुश्किल था।

न्यूमेरिकल आधारित सवाल ज्यादा

जेईई परीक्षा संजीव पांडेय ने बताया कि बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए पेपर-2 का आयोजन हुआ। ये दोनों ही पेपर अलग-अलग तरीके के थे। छात्रों ने पेपर को मध्यम स्तर का माना है। बीआर्क सेक्शन में देखें तो मैथ में 30 सवाल, दूसरे पार्ट एप्टीट्यूट सेक्शन में 50 सवाल और तीसरे कला सेक्शन में 50-50 नंंबर के दो सवाल पूछे गए थे। मैथ में छात्रों के लिए न्यूमेरिकल आधारित सवाल ज्यादा पूछे गए। एप्टीट्यूट में 3 डायमेंशनल फिगर्स व कला में होली त्योहार का दृश्य, बर्गर किंग के लोगो को कलर करने व दिए गए फिगर को करेक्ट करने आदि सवाल पूछे गए थे। बी प्लानिंग के छात्रों से भी मैथ में 30, एप्टीट्यूट सेक्शन में 50 और प्लानिंग सेक्शन में 25 सवाल पूछे गए। बी प्लानिंग पेपर को भी छात्रों ने सरल नहीं कहा। यह भी मॉडरेट स्तर का रहा।

छह केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

जेईई मेन्स का पहला सत्र 29 जून तक होगा। इसके लिए लखनऊ में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में हुई, पहली पाली सुबह नौ से 12 एवं दूसरी पाली दोपहर तीन से छह बजे तक हुई, जिसमें करीब 100 छात्रों ने परीक्षा दी। बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज, श्रीराम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मार्डन टेक्नोलॉजी, जहांगीराबाद एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी को परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में लखनऊ में तकरीबन सात हजार हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। एनटीए ने सेक्शन बी में दोबारा निगेटिव मार्किंग की घोषणा भी कर दी है।