लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एलडीए की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क डेवलप करने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट में कुछ संशोधन भी किए गए हैैं। यहï पार्क तैयार होने के बाद आप यहां डायनासोर संग फोटो क्लिक करने के अलावा उनका इतिहास भी जान सकेंगे।

पिछले साल से तैयारी

पिछले साल एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के समक्ष जुरासिक पार्क के टेंडर व लेआउट का प्रेजेंटेशन दिया गया था। यह स्पष्ट हो गया था कि जुरासिक पार्क का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। इसके निर्माण में निष्प्रयोज्य वस्तुओं जैसे कि गाड़ियों के स्क्रैप व टायर इत्यादि का प्रयोग किया जाएगा। इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के रियल साइज मॉडल होंगे साथ ही कई मीटर लंबी सुरंग बनायी जाएगी, जिसमें प्रवेश करते ही लोगों को प्राचीन काल की गुफा का अनुभव होगा।

ये सुविधाएं होंगी डेवलप

पार्क में लोगों के लिए आकर्षक एंट्री गेट, पाथ-वे, फेंसिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व कैफेटेरिया आदि भी बनाये जाएंगे। इसके अलावा पार्क के एक हिस्से में री-क्रिएशनल स्पेस विकसित किया जाएगा। जुरासिक पार्क के निर्माण में सिविल का कार्य कम से कम किया जा रहा है तथा पार्क में लगे पेड़-पौधों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

उत्पत्ति से लेकर विलुप्त तक की जानकारी

जुरासिक पार्क को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यह मनोरंजक के साथ शिक्षाप्रद भी होगा। पार्क में आने वाले लोग डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए सही स्थानों को चिन्हित करके वहां साइनेज बोर्ड लगाये जा रहे हैैं और उनमें डायनासोर से संबंधित समस्त जानकारी दर्ज की जाएगी।

पब्लिक के लिए विशेष इंतजाम

जुरासिक पार्क में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी डेवलप की जा रही हैैं। यहां पर प्रॉपर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग और 3डी इफेक्ट्स भी दिए जा रहे हैैं। जिससे आपको फील होगा कि डायनासोर आपके साथ चल रहा है या आपके पीछे आ रहा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए भी प्लेइंग कॉर्नर डेवलप किया जा रहा है। फूड स्टॉल की भी सुविधा दी जाएगी, ताकि लोग फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें।

अभी शुल्क निर्धारित नहीं

एलडीए की ओर से पार्क को डेवलप किए जाने के बाद ही शुल्क को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस शुल्क बेहद कम रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग यहां आकर जुरासिक पार्क की खूबसूरती देख सकें।

जुरासिक पार्क को डेवलप करने का काम शुरू कर दिया गया है। जो प्रोजेक्ट बनाया गया है, उसके आधार पर ही कदम उठाए जा रहे हैैं। यह प्रोजेक्ट खूबसूरत तो होगा ही साथ में शिक्षाप्रद्र भी होगा। प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैैं।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए