लखनऊ (ब्यूरो)।कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे को तैयार करने के लिए चल रहा निर्माण कार्य जोरों पर है। एक तरफ जहां पिलर तैयार किए जा रहे हैैं, वहीं दूसरी तरफ सई नदी के ऊपर भी पुल तैयार करने का काम जोरों पर है। सैनिक स्कूल से लेकर सई नदी के आगे तक एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड के रूप में रहेगा। सई नदी के पास मिट्टïी फिलिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है।

तेजी से चल रहा काम

लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। अगर सब प्लान के मुताबिक रहा तो दिसंबर 2024 से आप कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार भर सकेंगे। अभी इसका 40 से 45 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है और कई प्वाइंट्स पर पिलर भी तैयार कर लिए गए हैैं। प्रयास यही है कि निर्धारित समय से पहले ही एक्सप्रेस-वे का काम खत्म कर लिया जाए, ताकि लोगों के लिए कानपुर-लखनऊ पहुंचना आसान हो जाए।

तेजी से चल रहा है काम

बंथरा से लेकर बनी तक तेजी से एलिवेटेड सेक्शन तैयार किए जाने का काम चल रहा है। यहां पर पिलर तेजी से तैयार किए जा रहे हैैं। स्कूटर इंडिया समेत दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर पिलर तैयार कर भी लिए गए हैैं, जबकि अन्य पर भी काम जारी है। हिनौरा गांव के पास ग्रीन फील्ड सेक्शन पर भी काम शुरू हो गया है। 63 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का काम दो चरणों में किया जा रहा है। जो पिलर तैयार किए जा रहे हैैं, उनमें शटरिंग का काम भी जारी है।

गार्ड्स की लगाई गई ड््यूटी

जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी प्वाइंट्स पर गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो ट्रैफिक कंट्रोल करने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग कर रहे हैैं। हालांकि, जब फ्लाईओवर बन जाएगा तो सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से जनता को हमेशा के लिए निजात भी मिल जाएगी। निर्माण के पहले पैकेज में करीब 12 किमी की रोड पिलर्स पर रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए सबसे पहले पिलर्स पर विशेष फोकस किया जा रहा है। अभी तक करीब 13 से 14 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है।

लोगों को मिलेगी राहत

इस एक्सप्रेस-वे के पूरा होने से कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर अपडाउन करने वाले हजारों लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी। इस रूट पर व्हीकल लोड तीन से चार गुना तक बढ़ गया है। जिसकी वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए यह एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद कानपुर से लखनऊ या लखनऊ से कानपुर करीब 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। यह भी जानकारी मिली है कि रायबरेली रोड से इस एक्सप्रेस-वे को कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद यह एक्सप्रेस-वे सीधे जाजमऊ जाकर कनेक्ट हो जाएगा।