कानपुर (ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी और बिनगवां हाउसिंग स्कीम के लिए जमीन अधिग्र्रहण को शासन ने पहले चरण में 200 करोड़ रुपए जारी कर दिए। इसमें न्यू कानपुर सिटी स्कीम के लिए केडीए को 150 करोड़ रुपए और बिनगवां के लिए 50 करोड़ रुपए मिले। हालांकि केडीए इन दोनों हाउसिंग स्कीम के लिए जमीन अधिग्र्रहण के लिए 827.77 करोड़ रुपए की जरूरत है। फिलहाल शासन से पचास परसेंट यानि 413.89 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। केडीए के खजाने में ग्र्रांट आते ही ऑफिसर्स ने इन हाउसिंग स्कीम्स को जमीन पर लाने की कवायद शुरू कर दी है।

50 परसेंट धनराशि
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत शासन ने केडीए की टाउनशिप चुनी है.इनमें मैनावती मार्ग व कल्याणपुर के बीच न्यू कानपुर सिटी और नौबस्ता हमीरपुर रोड के एक साइड बिनगवां हाउसिंग स्कीम शामिल हैं। इन दोनों टाउनशिप के लिए शासन भूमि अधिग्रहण की 50 परसेंट धनराशि दे रहा है। केडीए ऑफिसर्स ने न्यू कानपुर सिटी और बिनगवां योजना में जमीन अधिग्रहण के लिए 827.77 करोड़ की जरूरत है। शासन ने इन टाउनशिप के लिए 413.89 करोड़ रुपये दे रही है अभी पहले चरण में दो सौ करोड़ रुपये जारी कर दिए है। इसका शासनादेश भी सात दिसंबर को अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने जारी भी कर दिया है।

153 हेक्टेयर जमीन पर
कल्याणपुर-सिंहपुर तिराहा और मैनावती मार्ग के एक साइड 153 हेक्टेयर जमीन पर केडीए ने न्यू कानपुर सिटी बसाने की प्लानिंग की है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 724.72 करोड़ रुपये खर्च होने है। इसमें से शासन 362.36 करोड़ रुपये देगा। इसमें से अभी तक 150 करोड़ रुपये दे दिए है। इसी कड़ी में बिनगवां स्कीम 60 हेक्टेयर में लाई जा रही है। इसमें भूमि अधिग्रहण के लिए 103.05 करोड़ रुपये खर्च होने है। इसमें से शासन 51.53 करोड़ रुपये दे रहा है। अभी 50 करोड़ रुपये दिए है। खजाने में धन आने के साथ ही केडीए ने दोनों टाउनशिप के लिए कवायद तेज कर दी है।