लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू वीसी सेना से ताल्लुक रखते हैं जहां सारा काम अंग्रेजी में होता है। केजीएमयू में आने के बाद यहां भी उन्होंने अंग्रेजी में सभी को पत्राचार करने का आदेश जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक वीसी को हिंदी के कठिन शब्द समझने में दिक्कत होती है। ऐसे में एक बार यह आदेश जारी किया गया है। इसमें उन्होंने जहां पिछले आदेश की अवहेलना का जिक्र किया है तो वहीं नए आदेश को सख्ती से लागू करने की बात भी कही है।
बड़ी फाइल है तो समरी में समझाएं
वीसी के नए पत्र में अधिकारियों को बड़ी फाइलों को पूरा ट्रांसलेट करने से राहत दी है लेकिन अधिकारियों को अंग्रेजी में समझाना अनिवार्य रखा गया है। अंतिम पैरा में वीसी ने पत्र में ये लिखा हे कि अगर फाइल लंबी और जटिल है तो पूरी फाइल ट्रांसलेट करने की जगह उसकी समरी को इंग्लिश में लिखकर भेजा जाए आसानी से समझा जा सके।