Lucknow: ठाकुरगंज एरिया में मकान बेचने को लेकर हुए झगड़े में एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पति को ईंट से कूचकर मार डाला। घटना के बाद हमलावर पति मौके से फरार हो गया। इन्फॉर्मेशन मिलने पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
बेटी को बाहर भेज दिया
ठाकुरगंज के सुन्दरनगर फरीदीपुर निवासी विजय तिवारी उर्फ राजू प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है। मंगलवार दोपहर तीन बजे राजू अपने घर पहुंचा और वहां मौजूद बेटी अंशिका को काम के बहाने घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद वह रीता से मकान बेचने को लेकर झगड़ा करने लगा। रीता लगातार उसकी इस बात का विरोध करती रही.
इससे नाराज होकर राजू ने ईंट उठा लिया और रीता के चेहरे व सिर में ताबड़तोड़ कई वार कर दिये। इस हमले में रीता लहूलुहान हो गई और कुछ समय बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद राजू मौके से फरार हो गया।
चल रहा था झगड़ा
शाम करीब चार बजे काम से वापस लौटे रीता व राजू के बेटे अंकित ने मॉं को मृत देख नाना जानकीपुरम निवासी बृजेन्द्र शंकर शुक्ला को इसकी इन्फॉर्मेशन दी। जब बृजेन्द्र विजय के घर पहुंचे तो वहां कमरे में रखे बक्से के पीछे रीता की खून से लथपथ बॉडी पड़ी थी। उन्होंने फौरन विजय के मोबाइल पर फोन कर इसकी इन्फॉर्मेशन दी लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.
इस पर बृजेन्द्र ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और बृजेन्द्र कुमार शुक्ला की तहरीर पर फरार विजय तिवारी उर्फ राजू के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। बृजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी विजय उर्फ  राजू मृतका रीता से लंबे समय से मकान बेचने को लेकर झगड़ा करता था।