लखनऊ (ब्यूरो)। स्वच्छ विरासत अभियान में प्रदेश के 75 पर्यटक और ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया है, जहां स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। ऐतिहासिक स्थलों में सबसे प्रमुख स्थान लखनऊ का आता है, ऐसे में इस अभियान की शुरुआत लखनऊ के घंटाघर पर पतंग महोत्सव से की जा रही है। महोत्सव में निदेशक नेहा शर्मा के साथ मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी पतंग उड़ाकर स्वच्छ विरासत अभियान सफल बनाने की अपील की। मेयर ने कहाकि जिस तरीके से स्वच्छता मामले में राजधानी लखनऊ जल्द ही नंबर वन बनेगी। लखनऊ में पतंगबाजी एक खेल की तरह है। पतंग महोत्सव के माध्यम से स्वच्छता को मनोरंजन के साथ जोडऩे की कोशिश की गई है। नगर निगम ने महोत्सव में स्वच्छता के दो रंग नीले और हरे की पतंगों को आसमान में उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक भी हुए।

21 जनवरी को रन फॉर जी 20
निदेशक ने बताया कि स्वच्छ विरासत अभियान में 21 जनवरी को रन फॉर जी 20 को शामिल किया गया है। इस मैराथन में एनजीओ, सीएसओ, एनएसएस और लोकल एंबेसडर को शामिल किया जाएगा। वहीं 24 जनवरी को यूपी की स्थापना दिवस को भी भव्य रूप से मनाने की तैयारी है। इसी दिन गौ पूजन भी है। प्रदेश सरकार गौ की सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष अभियान चला रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए इस दिन विशेष रूप से गौशाला का सौंदर्यीकरण व साफ सफाई और गौ पूजन का कार्यक्रम कराया जाएगा। यहां पर एलईडी स्क्रीन, बैनर और सोशल मीडिया के जरिए स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांडिंग की जाएगी।