द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख:

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद बहुत से लोग लंबे समय से मानसिक दबाव और दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसे लोगों के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस समस्या को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट आपके लिए जाया है लखनऊ कॉलिंग (वेबिनार) मंच। लखनऊ कॉलिंग की अगली कड़ी में रविवार को पोस्ट कोविड में मेंटल इश्यू और उपाय पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें आपके सवालों के जवाब राज्य मानसिक अधिकारी डॉ। सुनील पांडे देंगे। आप अपनी समस्या या सवाल हमारे माध्यम से सीधे उसके सामने रख सकेंगे। इसके लिए आपको अपनी समस्या या सवाल रविवार सुबह आठ बजे से पहले हमें 9450393601 वाट्सएप नंबर पर भेजने होंगे। आपकी समस्या का समाधान कैसे होगा, इसकी जानकारी आपको दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सोमवार के एडिशन में प्रकाशित होने वाली खबर के माध्यम से मिलेगी।

वेबिनार - लखनऊ कॉलिंग (जूम एप)

विषय - पोस्ट कोविड में साइकोलॉजिकल दिक्कतें

टाइमिंग - सुबह 11:30 बजे

सवालों का जवाब देंगे - राज्य मानसिक अधिकारी डॉ। सुनील पांडे