लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से विराट खंड में काफी समय पहले ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स तो बनाए गए लेकिन वक्त के साथ उनकी फाइल ही मिसप्लेस हो गईं या ये कहें कि दबा दी गईं। एक दिन जब वीसी ने रिक्त फ्लैट्स को लेकर चर्चा की तो पता चला कि विराट खंड में भी फ्लैट्स बने हुए हैैं। उनकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि योजना इंप्लीमेंट हुई थी और वहां पर फ्लैट्स भी बने थे। जिसके बाद क्रम शुरू हुआ फाइल को खोजने का। कई विभाग खंगाले गए लेकिन फाइल नहीं मिली। बाद में जब वीसी सख्त हुए तो इंजीनियरिंग विभाग में फाइल जाकर मिली। जिसके बाद अब इन फ्लैट्स की सौगात पब्लिक को मिलने जा रही है।

38 फ्लैट्स आए सामने

जब एलडीए टीम मौके पर गई तो पता चला कि मौके पर 38 फ्लैट्स बने हुए हैैं लेकिन उनकी कंडीशन खासी खराब है। इस रिपोर्ट को वीसी को सौंपा गया। जिसके बाद वीसी की ओर से पहले तो मेंटीनेंस के लिए धनराशि जारी की गई साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द फ्लैट्स के आवंटन खोले जाएं और लॉटरी के माध्यम से पब्लिक को बुक किए जाएं।

14 लाख की कीमत

एलडीए की ओर से जो ईडब्ल्यूएस मकान सामने लाए गए हैैं, उनकी कीमत 14 लाख के आसपास है। अगले दस दिन के अंदर अलॉटमेंट संबंधी कदम उठाए जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकेगा फिर लॉटरी के माध्यम से उसका चयन किया जाएगा। हालांकि आवंटन की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले एलडीए प्रशासन की ओर से फ्लैट्स का प्रॉपर मेंटीनेंस भी शुरू करा दिया गया है, जिससे पब्लिक को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

लंबे समय से डिमांड

बेहद पॉश एरिया में होने के कारण इस तरह के फ्लैट्स की खासी डिमांड है। पब्लिक की ओर से मांग की जा रही थी कि छोटे फ्लैट्स निकाले जाएं। अब चूंकि एलडीए के पास यह फ्लैट्स आ गए हैैं, इस वजह से एलडीए प्रशासन बिना देरी किए इनकी आवंटन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। एलडीए प्रशासन का मानना है कि जल्द ही अन्य योजनाओं में भी छोटे फ्लैट्स को सामने लाने के लिए एक्सरसाइज शुरू की जाएगी। जिससे पब्लिक के आवास का सपना पूरा हो सके।

वर्जन

जल्द से जल्द फ्लैट्स का पंजीकरण खोलने की तैयारी कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट के आने से सस्ते आवास का सपना देखने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए