लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के विस्तारित एरियाज में सिस्टमैटिक डेवलपमेंट की दिशा में एलडीए की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पहले तो एलडीए की ओर से जमीन की उपलब्धता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है फिर उसकी उपलब्धता के आधार पर डेवलमेंट संबंधी कदम उठाए जाएंगे। प्रयास यही रहेगा कि पब्लिक डिमांड के हिसाब से योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। जिससे जब योजनाएं लांच की जाएं तो पब्लिक को इसका सीधा लाभ मिल सके।

लंबे समय से तैयारी

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड योजना के साथ-साथ अब बाराबंकी की तरफ भी डेवलपमेंट की दिशा में कदम उठाने की तैयारी है। इस बाबत शासन को प्रस्ताव भेजा भी जा चुका है। शासन से क्लीयरेंस मिलते ही बाराबंकी रूट पर भी एलडीए की ओर से डेवलपमेंट शुरू करा दिया जाएगा। इसी तरह एलडीए की ओर से अयोध्या रोड पर भी डेवलपमेंट करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

जमीन की उपलब्धता चुनौती

चूंकि अब शहरी क्षेत्र में जगह नहीं है, इस वजह से अब विस्तारित एरियाज में ही डेवलपमेंट के चांस नजर आ रहे हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से विस्तारित एरियाज में अपनी जमीन तलाशने की तैयारी की जा रही है। इस बाबत सभी अमीनों को जिम्मेदारी भी दे दी गई है। दरअसल, जमीन का सर्वे व अर्जन की फाइलों के निस्तारण का कार्य अमीनों द्वारा ही किया जाता है। अब अमीनों द्वारा सिर्फ फील्ड का ही कार्य किया जाएगा। वहीं, अर्जन से संबंधित फाइलों के निस्तारण की कार्रवाई बाबुओं द्वारा की जाएगी। अब से अमीन रोजाना कम से कम 20 गाटों का सर्वे करेंगे। सर्वे का कार्य तेज गति से हो, इसके लिए प्रत्येक अमीन के साथ दो-दो सुपरवाइजर भी तैनात किये जाएंगे। अगर प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर किसी तरह का अवैध कब्जा या अतिक्रमण पाया जाता है तो अभियंत्रण एवं प्रवर्तन की टीम के साथ मिलकर उक्त भूमि को तुरंत कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

आवासीय और कॉमर्शियल योजनाएं

एलडीए की ओर से जमीन की उपलब्धता के आधार पर कॉमर्शियल और आवासीय योजनाएं लांच की जाएंगी। दरअसल, देखने में आता है कि कई बार जमीन की उपलब्धता न होने की वजह से योजनाएं लांच नहीं हो पाती हैैं, जिसकी वजह से पब्लिक को आवास संबंधी सुविधा नहीं मिल पाती है। जब प्राधिकरण के पास पहले से ही किसी एरिया में जमीन होगी तो साफ है कि उसी आधार पर योजनाओं को लांच किया जा सकेगा। योजना लांच करने के बाद जमीन अधिग्रहण में खर्च होने वाले समय को बचाया भी जा सकेगा। अभी सुल्तानपुर रोड योजना को लांच करने की तैयारी हो चुकी है। हालांकि, अभी तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं किया जा सका है।

प्राधिकरण की ओर से जमीन की उपलब्धता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए कई चरणों में तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। जमीन की उपलब्धता के आधार पर योजनाओं का खाका आसानी से तैयार किया जा सकेगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए