लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक बार फिर से अनाधिकृत कॉलोनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जोनवार अभियान चलाया जाएगा और ऐसी कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जिनका प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं है। इन कॉलोनियों को डेवलप करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आवंटी हो रहे परेशान

राजधानी के आउटर एरिया में अनाधिकृत कॉलोनियों को डेवलप किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इन कॉलोनियों में आवास लेकर लोगों की गाढ़ी कमाई फंस रही है। सच्चाई सामने आने के बाद लोग परेशान होते हैैं और प्राधिकरण में आकर शिकायत दर्ज कराते हैं। प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई तो कर दी जाती है लेकिन लोगों को पैसा वापस नहीं मिल पाता है।

अब लिस्ट के आधार पर एक्शन

एलडीए प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि जिस इलाके में कॉलोनी इत्यादि डेवलप हो रही है, वहां पर टीम जाकर नक्शे इत्यादि की जांच करेगी। जिस कॉलोनी का नक्शा पास नहीं होगा, उसके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही डेवलपर की भी कुंडली खंगाली जाएगी। पिछले दिनों प्राधिकरण प्रशासन के साथ डेवलपर्स की बैठक भी हो चुकी है।

नक्शा जरूर पास कराएं

प्राधिकरण प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैैं कि उनकी ओर से जो भी प्रोजेक्ट डेवलप किए जाएं, प्राधिकरण से नक्शा जरूर पास कराएं। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके प्रोजेक्ट को वैध नहीं माना जाएगा। कमोवेश यही कदम रो हाउस डेवलप करने वालों को लेकर भी उठाया जा रहा है। इस समय राजधानी में रो हाउसेस का निर्माण भी धड़ल्ले से चल रहा है और उसमें लोग पैसा भी फंसा रहे हैं।