लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां मेंटेनेंस के बाद बिना ट्रायल किए चालू की गई लिफ्ट गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लिफ्ट से आर्थो के एक मरीज को स्ट्रेचर की मदद से ले जाया जा रहा था। पर उनके लिफ्ट में जाते ही वह नीचे गिर गई, जिससे मरीज को चोट लग गई और स्ट्रेचर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट में कोई मरीज नहीं था।

अचानक गिर गई लिफ्ट

बलरामपुर अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में लिफ्ट काफी समय से खराब चल रही थी, जिसकी मेंटेनेंस का काम चल रहा था। दोपहर करीब 2 बजे जब लिफ्ट का मेंटेेनेंस पूरा हो गया, तो कर्मचारियों द्वारा उसे चलाने की कवायद हुई। इसी दौरान सेकेंड फ्लोर पर आर्थो विभाग में भर्ती मरीज रमेश मिश्रा को जांच के लिए ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया जाने लगा। पर जैसे ही कर्मचारी स्टे्रचर को लिफ्ट के अंदर करने लगे, इसी दौरान कोई कुछ समझ पाता, अचानक से लिफ्ट नीचे गिर गई। लिफ्ट के गिरते ही वहां चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल हो गया।

मरीज को ले गए डॉक्टर के पास

लिफ्ट गिरने से मरीज के कई अंगों में चोटे आ गई। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर मरीज को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने मरीज की हालत सामान्य बताई। पर लिफ्ट गिरने की वजह से स्ट्रेचर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लापरवाही का आलम यह है कि लिफ्ट के पास मेंटेनेंस का कोई नोटिस भी नहीं लगा था। इस मामले को लेकर सीएमएस डॉ। अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि लिफ्ट बन रही है। चैनल में गड़बड़ थी उसे ठीक कराया जा रहा है। लिफ्ट में कोई मरीज नहीं था।