लखनऊ (ब्यूरो)। नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि शाम चार बजे बिजली चली गई। जब उन्होंने पांच बजे अधिशासी अभियंता से बात की तो बताया गया कि एलटी लाइन में फॉल्ट हो गया है। जिसे ठीक करने में चार से पांच घंटे लगेंगे। हालांकि रात नौ बजे तक बिजली नहीं आई। जिसकी वजह से दुकानदारों को अपनी दुकानें जल्द बंद करनी पड़ी।

लालकुआं में रात भर बिजली गुल

लालकुआं समेत आसपास के एरिया में भी बिजली संकट देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे बिजली गई, जो सुबह पांच बजे के आसपास आई। रात भर बिजली न आने की वजह से नींद में खलल पड़ा। लोगों की माने तो ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से बिजली संकट गहराया था। सुबह बिजली आने से लोगों को फिलहाल बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ इंदिरानगर सेक्टर 19, सेक्टर सी में ट्रिपिंग की समस्या में अब राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले दो दिन में ट्रिपिंग की समस्या न के बराबर रही है। ऐशबाग एरिया में भी एक घंटे तक बिजली संकट रहा।

रात भर बिजली की आवाजाही

दौलतगंज हुसैनाबाद एरिया में भी रहने वाले लोगों को रात भर बिजली की आवाजाही का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे बिजली गुल हो गई, जो करीब दो घंटे बाद आई। इसके बाद सुबह पांच बजे तक बिजली की आवाजाही जारी रही। जिसकी वजह से नींद नहीं पूरी हो सकी। लोगों की मांग है कि ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया जाए।