लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कफ्र्यू का अभूतपूर्व असर प्रदेशभर में नजर आया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर बाद निर्देश जारी किए कि जनता कर्फ्यू का समय रविवार रात नौ बजे से बढ़ाकर सोमवार सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। वहीं, लंबी दूरी की सभी ट्रेन, बस और मेट्रो सेवा पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई।

इन सभी जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का फैसला उन सभी 16 जिलों के लिए किया है, जहां-जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन सभी जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। इसके तहत सामान्य आवागमन, सार्वजनिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। वहीं, आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। इस संबंध में देर शाम लखनऊ पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

यह जिले लॉकडाउन

लखनऊ, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद, पीलीभीत।

जो सर्विसेज लॉकडाउन से बाहर

-खानपान की वस्तुएं, फल-सब्जियों,
ड्रिंकिंग वाटर, रसोई गैस (घरेलू व कॉमर्शियल) तथा पशुचारे की आपूर्ति
-प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थो की आपूर्ति करने वाली सभी फूड प्रोसेसिंग इकाइयां
-पेट्रोल/डीजल/सीएनजी पंप
-धान मिलें
-दुग्ध प्लांट, डेयरी यूनिट, पशुचारा बनाने वाली इकाइयां
-दवा और अन्य फार्मास्यूटिकल्स की दुकानें
-स्वास्थ्य सेवाएं
-चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों का निर्माण करने वाली इकाइयां
-बैंक व एटीएम
-टेलीकॉम सेवाएं
-बीमा कंपनियां
-डाकघर
-गोदामों में गेहूं और चावल की लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य
-आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं व खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए परिवहन सेवाएं

National News inextlive from India News Desk